आंकड़ों की तुलनात्मक रिपोर्ट में घट रहा कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता बांदा जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मरीजों की संख्या में कमी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:58 PM (IST)
आंकड़ों की तुलनात्मक रिपोर्ट में घट रहा कोरोना संक्रमण
आंकड़ों की तुलनात्मक रिपोर्ट में घट रहा कोरोना संक्रमण

जागरण संवाददाता, बांदा : जनपद में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में मरीजों की संख्या में कमी दिख रही है। पिछले माह के तीन दिनों की रिपोर्ट की तुलना करने पर जनवरी में 50 प्रतिशत मरीज घटे हैं। भर्ती मरीजों की संख्या भी 22 की जगह अब 13 हो गई है।

कोरोना संक्रमण के फैलाव में गति अब धीमी हो गई है। पिछले माह 11 से 13 दिसंबर 2020 में जहां तीन दिनों में 32 पॉजिटिव मरीजों की संख्या थी। वहीं जनवरी माह 2021 के इन्हीं तीन तारीखों में संक्रमितों की संख्या 50 प्रतिशत दिखाई पड़ी है। जिसमें तीन दिनों में कुल 16 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह कोरोना का असर कोविड-19 अस्पताल राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी है। वहां के संचालित 200 बेडों में दिसंबर माह में भर्ती मरीजों की संख्या 22 थी। जबकि इस समय जनवरी में भर्ती मरीजों की संख्या घटकर 13 हो गई है। जिसके चलते वर्तमान समय में जिले में अब तक 3624 संक्रमित मिल चुके हैं। जिसमें 3508 मरीज उपचार व बचाव के नियमों का पालन कर स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय करीब 73 मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में उपचार चल रहा है। कोरोना के तुलनात्मक आंकड़े बताते हैं कि संक्रमण का फैलाव फिलहाल इस समय तेजी से घट रहा है। इसके पीछे उपचार की सक्रियता के साथ लोगों की जागरुकता भी काम आ रही है।

-----------------------

-आरटीपीसीआर जांच पिछले माह की अपेक्षा 1400 से बढ़कर औसतन रोजाना 1700 हो रही हैं। मरीज को त्वरित अच्छा उपचार देने के साथ मरीजों को बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिससे पॉजिटिव केसों में कमी आ रही है।

डॉ. मुकेश यादव राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य

---------------------

संक्रमण व जांचों इस तरह है तुलनात्मक स्थिति

दिसंबर तारीख - पॉजिटिव मिले मरीज

11 दिसंबर - 12 मरीज

12 दिसंबर - 17 मरीज

13 दिसंबर - 3 मरीज

जनवरी के संक्रमण की स्थिति

11 जनवरी - 3 मरीज

12 जनवरी - 9 मरीज

13 जनवरी - 4 मरीज

----

दिसंबर में रोजाना औसतन जांच 1400 से 1500

जनवरी में रोजाना औसतन जांच 1600 से 1700

chat bot
आपका साथी