यूपी बोर्ड: सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन शुरू

जागरण संवाददाता, बांदा: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Mar 2018 06:56 PM (IST) Updated:Sat, 17 Mar 2018 06:56 PM (IST)
यूपी बोर्ड: सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन शुरू
यूपी बोर्ड: सीसीटीवी की निगरानी में मूल्यांकन शुरू

जागरण संवाददाता, बांदा: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन के पूर्व उप प्रधान परीक्षक व सहायक परीक्षकों को बोर्ड की गाइड लाइन से अवगत कराया गया। बाद में सभी परीक्षकों ने ट्रायल के रूप में दस-दस कॉपियां चेक की। जिले में मूल्यांकन के लिए दो केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कालेज और राजकीय इंटर कालेज को बनाया गया है। जहां पर करीब पांच लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

शनिवार की सुबह मूल्यांकन केंद्र आदर्श बजरंग इंटर कालेज में बोर्ड द्वारा नियुक्त सभी उप प्रधान परीक्षक व सहायक परीक्षकों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला

विद्यालय निरीक्षक हिफजुर्रहमान ने की। कहा कि शिक्षक 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन का कार्य परीक्षार्थियों के भविष्य

से जुड़ा है। इसे निष्पक्ष एवं सत्यनिष्ठा के साथ किया जाए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना प्रतिदिन बोर्ड की वेबसाइट पर उप नियंत्रकों द्वारा अपलोड की जाएगी। उप नियंत्रक मेजर मिथलेश पांडेय ने कहा कि सभी उप प्रधान परीक्षक अपनी टोली में नियुक्त परीक्षकों की जांच कर लें। मूल्यांकन संबंधी संभी प्रपत्र भरवा लें। विषय विशेषज्ञ न होने वाले परीक्षक से किसी भी दशा में मूल्यांकन का कार्य न लें। विद्यालय में परीक्षकों के बैठने, विद्युत, पानी, पंखा आदि की व्यवस्था कर ली गई है। मूल्यांकन का कार्य सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा। पत्राचार प्रभारी प्रकाश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि एवार्ड ब्लैंक भरते समय विशेष ध्यान दें। बंडल की सभी उत्तर पुस्तिकाएं देखने के बाद ही अनुपस्थित और एमएम अंकित करें। सह उप नियंत्रक मंगल प्रसाद ने कहा कि सभी परीक्षक दिए गए प्रपत्र पर बैंक का नाम, आइएफएससी कोड नंबर एवं खाता नंबर सही अंकित करें ताकि पारिश्रमिक भुगतान में कोई कठिनाई न हो।

chat bot
आपका साथी