एमसीआइ की टीम ने मेडिकल कालेज की जांची गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, बांदा : एमसीआई की टीम ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज का गहन निरीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:00 PM (IST)
एमसीआइ की टीम ने मेडिकल कालेज की जांची गुणवत्ता
एमसीआइ की टीम ने मेडिकल कालेज की जांची गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, बांदा : एमसीआई की टीम ने सोमवार को राजकीय मेडिकल कालेज का गहन निरीक्षण किया। दो दिवसीय दौरे पर आई टीम ने चौथे बैच के लिए किए गए इंस्पेक्शन के दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी सहित चिकित्सकों की उपलब्धता व मरीजों की संख्या की जानकारी हासिल की। हालांकि मेडिकल कालेज के अधिकारियों ने इसके लिए पहले से ही कमर कस ली थी। अब देखना यह है कि कालेज मानकों में कितना खरा उतरता है।

मेडिकल कौंसिल आफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम में आसाम से बीके दास, उत्तराखंड से शीला चौधरी व गीता गुप्ता शामिल हैं। चिकित्सकों की टीम कालेज का निरीक्षण करने के बाद मानक पूरे होने पर एमबीबीएस छात्रों के चौथे बैच को स्वीकृति देगी। टीम ने पहले दिन के निरीक्षण में कालेज का इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी देखी। फैकल्टी के निरीक्षण में प्रोफेसर, सीनियर व जूनियर रेजीडेंट डाक्टरों की संख्या सहित ट्यूटरों की संख्या का आंकलन किया। इसके साथ ही छात्रों की संख्या, क्लासरूम, लाइब्रेरी, लैब, म्यूजियम केंद्रीय पुस्तकालय की स्थिति देखी। चिकित्सकों की टीम ने विभागवार ओपीडी में प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या का डेटा भी जुटाया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. मुकेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के बाद मानक में खरा उतरने पर ही चौथे बैच की परमीशन मिलेगी। टीम का निरीक्षण मंगलवार को भी जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी