राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, बांदा : पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को राज्यस्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 10:45 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 10:45 PM (IST)
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

जागरण संवाददाता, बांदा : पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी ने किया। 14 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 204 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

क्षेत्रीय क्रीड़ा कार्यालय में जिलाधिकारी हीरालाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट बेस पर खेली जा रही है। प्रदेश के वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, मुरादाबाद, गोरखपुर सहित मेजबान 17 मंडलों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम लीग मैच में बरेली मंडल ने कानपुर मंडल को 23-22 से हराया। दूसरे लीग मैच में आजमगढ़ मंडल ने बस्ती मंडल को 40-5 से हराया वहीं तीसरे मैच में आगरा ने गोरखपुर मंडल को 29-15 से हराया।

निर्णायक मंडल में सुरेश कुमार ¨सह, सत्येंद्र कुमार, सुनील कुमार, संदीप कुमार, कोपेंद्र कुमार, पीसी यादव, राहुल तोमर, वीरेंद्र ¨सह, मनोज ¨सह, प्रेम ¨सह रहे। इस दौरान सीडीओ हीरालाल, एडीएम संतोष बहादुर ¨सह, कोषाधिकारी विनोद कुमार, रणवीर ¨सह, फरीदबाबा भारती, सैयद मुन्ने मगरबी, कमल ¨सह आदि रहे। प्रतियोगिता के संचालन में हमीरपुर के क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी शैलेंद्र कुशवाहा, जितेंद्र ¨सह, कमल किशोर, अखिलेश खरवार, जावेद अहमद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी