कोई चलाएगा कार तो किसी की बजेगी घंटी

जागरण संवाददाता बांदा पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 06:41 PM (IST)
कोई चलाएगा कार तो किसी की बजेगी घंटी
कोई चलाएगा कार तो किसी की बजेगी घंटी

जागरण संवाददाता, बांदा : पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। प्रधान पद के लिए आधा सैकड़ा से अधिक चिह्न निर्धारित हैं। इनमें किसी को कार मिली तो कोई घंटी बजाएगा। चुनाव चिह्न पाते ही प्रत्याशियों ने पोस्टर व पर्चे छपवाने का कार्य शुरू कर दिया है।

पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को पहले नाम वापसी हुई। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। अबकी बार ग्राम पंचायत प्रधान पद के लिए आधा सैकड़ा से अधिक चुनाव चिह्न राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एलाट किए गए हैं। जिनका आज दोपहर बाद वितरण हुआ। चुनाव चिह्न मिलते ही प्रत्याशियों ने पोस्टर व पर्चे छपवाने शुरू कर दिए हैं। साथ ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। नमूना मतपत्र में सभी चुनाव चिह्न अंकित हैं। किसी प्रत्याशी को कार किसी को अनाज ओसाता किसान, इमली, कन्नी, किताब, कैमरा, कैरमबोर्ड, खड़ाऊं, गदा, गले का हार, घंटी, चारपाई, चूड़ियां, छत का पंखा, टेबुल लैंप, डेस्क, ड्रम, तांगा, तोप, त्रिशूल, दरवाजा, धनुष, धान का पेड़, पत्तियां, पहिया आदि शामिल हैं। वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद के चुनाव चिह्न अलग हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के नमूना मतपत्र में आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल, घड़ा, डमरू, तंबू, नल, पेंसिल, फरसा, बैडमिटन, ब्रुश, शंख आदि शामिल हैं। ग्राम पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हुए। इनसेट

महुआ में 71 प्रधानों ने वापस ली दावेदारी

बांदा : महुआ विकासखंड में बुधवार को उम्मीदवारी वापसी के बाद चुनाव चिह्न आवंटित किए गए। प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रधान पद में 71 व सदस्य में 14 उम्मीदवारों ने दावेदारी वापस ली है। विकास खंड में प्रधान पद के 973 व ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1054 प्रत्याशी मैदान में हैं।

chat bot
आपका साथी