बांदा में एक माह बाद भी नहीं मिला चोरी गया चांदी का मुकुट व छत्र

जागरण संवाददाता बांदा प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से भगवान का मुकुट व छत्र चोरी हुए एक माह हो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 04:45 PM (IST)
बांदा में एक माह बाद भी नहीं मिला चोरी गया चांदी का मुकुट व छत्र
बांदा में एक माह बाद भी नहीं मिला चोरी गया चांदी का मुकुट व छत्र

जागरण संवाददाता, बांदा : प्रसिद्ध हनुमान मंदिर से भगवान का मुकुट व छत्र चोरी हुए एक माह हो गया। लेकिन पुलिस अभी तक घटना का पर्दाफाश नहीं कर सकी है। चोरों के न पकड़े जाने से श्रद्धालुओं में जहां नाराजगी है वहीं पुलिस की किरकिरी हो रही है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी तट के नजदीक प्रसिद्ध करियानाला हनुमान मंदिर में चोरों ने 4 दिसंबर को वारदात को अंजाम दिया था। इसमें भगवान श्रीराम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी के चांदी के मुकुट के साथ एक छत्र व दानपेटिका की नकदी आदि में हाथ साफ किया था। इसमें खास बात यह थी कि चोरों ने ताला तोड़ने की जगह उन्हें खोलकर घटना की थी। अगले दिन सुबह श्रद्धालुओं के मंदिर जाने पर मामले की जानकारी हुई थी। पुजारी राधेश्याम त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया था। शुरू में पर्दाफाश के लिए पुलिस ने सुरागरसी शुरू की थी। लेकिन बाद में पुलिस हाथ में हाथ रखकर बैठ गई। इससे घटना हुए 30 दिन का समय निकल गया। पुलिस अभी तक चोरों की परछाईं तक नहीं छू पाई है। मंदिर से चोरी हुए मुकुट व छत्र न मिलने से श्रद्धालुओं में पुलिस के प्रति नाराजगी है। श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर की आस्था से जुड़ा मामला है। इसमें पुलिस को सक्रियता दिखाते हुए चोरों को पकड़ना चाहिए। इस संबंध में सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना संदिग्ध है। इसमें किसी आपसी व्यक्ति का हाथ होना लग रहा है। शीघ्र चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी