झांसी के वरिष्ठ अभियंता ने रेल पटरियों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता बांदा यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेलवे के अधिकारी पटरियों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 11:05 PM (IST)
झांसी के वरिष्ठ अभियंता ने रेल पटरियों का किया निरीक्षण
झांसी के वरिष्ठ अभियंता ने रेल पटरियों का किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, बांदा : यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेलवे के अधिकारी पटरियों की व्यवस्थाओं में सुधार करा रहे हैं। झांसी के वरिष्ठ इंजीनियर मंडल अभियंता एससी दुबे ने बांदा से मानिकपुर सेकशन की जांच किया। पटरियों का वाइब्रेशन सही करने के निर्देश दिए हैं।

गुरुवार दोपहर सीनियर डीईएन डिविजनल इंजीनियर वरिष्ठ मंडल अभियंता एससी दुबे स्पेशल यान से दोपहर करीब साढ़े 12 बजे बांदा स्टेशन आए। यहां उन्होंने असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनरिग विभाग के अभियंता सुभाष चंद्र गिरी, आईडब्लू विभाग अभियंता शिव सिंह आदि संबंधित अधिकारियों से रेलवे ट्रैक की स्थिति की जानकारी की। इसके बाद मानिकपुर की ओर स्पेशल यान से रवाना हुए। दैनिक जागरण से निरीक्षण के बारे में हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रेलवे पटरियां .25 पीक वाइब्रेशन तक होनी चाहिए। इससे कम या ज्यादा होने पर उसे सही करने की जरूरत पड़ती है। उनके स्पेशल यान में ही मशीन का मॉनीटर लगा होता है। जिसमें रेलवे ट्रैक की जांच की जाती है। मॉनीटर में पटरियों की पूरी रिर्काडिग हो जाती है। सामान्य स्थिति न होने पर रिकार्डिंग में मार्क लग जाता है। जिसमें बाद में सुधार कराया जाता है। ट्रक की मरम्मत होने पर किसी तरह की दुर्घटना आदि की संभावना नहीं रहती है। इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा, आरपीएफ निरीक्षक एके जॉगिड आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी