साहब , सरकारी जमीन पर कब्जा करा रहे ¨तदवारी विधायक

जागरण संवाददाता, बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों के कब्जों को हटवाने के लिए ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 10:03 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 10:03 PM (IST)
साहब , सरकारी जमीन पर कब्जा करा रहे ¨तदवारी विधायक
साहब , सरकारी जमीन पर कब्जा करा रहे ¨तदवारी विधायक

जागरण संवाददाता, बांदा : उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों के कब्जों को हटवाने के लिए लगातार सजग हो रही है। हर रोज सरकारी अमले को सख्ती के नए- नए दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं लेकिन कहीं- कहीं सत्ता पक्ष के लोग ही जमीनों में कब्जा करवा रहे हैं। मंगलवार को सदर तहसील में फरियादियों की शिकायत सुनते समय उस समय जिलाधिकारी हीरालाल असहज हो गए जब कि जिले के ¨तदवारी विधायक बृजेश प्रजापति के विरुद्ध ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विधायक मंदिर की जमीन पर अपने चहेते लोगों को कब्जा करवा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मौके पर सदर एसडीएम को जांच करने के निर्देश दिए हैं।

मामला ¨तदवारी ब्लाक के ग्राम पंचायत सैमरा का है। यहां के एक सैकड़ा ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने मढ़ीदायी मंदिर के सार्वजनिक स्थल पर अपने चहेते लोगों को कब्जा करा दिया है। ग्रामीणों ने विधायक के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। उक्त प्रकरण को लेकर विधायक का पक्ष भी जानने के प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच आफ रहा। जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि उपजिलाधिकारी को मौके पर जाकर उक्त प्रकरण की जांच करने को कहा गया है। आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी