मंडलायुक्त ने तलब की पेयजल स्त्रोतों की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता बांदा मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा में जल निगम और नलकूप विभाग की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 10:35 PM (IST)
मंडलायुक्त ने तलब की पेयजल स्त्रोतों की रिपोर्ट
मंडलायुक्त ने तलब की पेयजल स्त्रोतों की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, बांदा : मंडलायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा में जल निगम और नलकूप विभाग की लापरवाही मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों से पेयजल स्त्रोतों की रिपोर्ट व खराब हैंडपंप, नलकूपों की सूची तलब की। अन्ना प्रथा रोकने के लिए गोशालाओं का निर्माण जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए।

मयूर भवन सभागार में मडंलायुक्त शरद कुमार ¨सह ने समीक्षा के दौरान कहा कि अभियान चलाकर खराब हैंडपंपो, पेयजल परियोजनाओं व नलकूपों का सर्वे कराएं। गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। बुंदेलखंड विकास निधि के जो भी प्रस्ताव हों उनकी स्वीकृति समय से की जाए और विधायक तथा सांसद निधि के प्रस्तावित कार्य शीघ्र पूरा कराएं। कहा कि खरीफ में अन्ना प्रथा से किसी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए अधिकारी पूरा सहयोग करें। पशु विभाग के अधिकारियों से गौशालाओं का निर्माण शीघ्र पूरा कराने और इनका क्रियान्वयन तत्काल शुरू कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। एडी स्वास्थ्य ओंकारनाथ कौशल को सुधार के निर्देश दिए। कहा कि पुरानी एंबुलेंस बदली जाएं। मंडलायुक्त ने मनरेगा में श्रमिकों के भुगतान पर लापरवाही न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी को ई-डिस्ट्रिक योजनाओं को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला होनी है। इसमें सभी अधिकारी शामिल हों। बैठक में उप निदेशक नियोजन एसएन त्रिपाठी सहित चारों जिलों के डीएम व सीडीओ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी