यूपी-100 कर्मियों पर पथराव व हथापाई, 12 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता बांदा शराब पीकर विवाद कर रहे युवक को पकड़ने गए यूपी 100 कर्मियों पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 10:37 PM (IST)
यूपी-100 कर्मियों पर पथराव व हथापाई, 12 गिरफ्तार
यूपी-100 कर्मियों पर पथराव व हथापाई, 12 गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बांदा : शराब पीकर विवाद कर रहे युवक को पकड़ने गए यूपी 100 कर्मियों पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस से हथापाई कर आरोपित युवक को छुड़ा लिया। घटना को लेकर अर्ध सैनिक बल व पीएसी को कोतवाली के पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस ने एक महिला समेत 12 आरोपितों को घर से खींचकर गिरफ्तार किया है। सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने पुलिस पर घर के दरवाजे तोड़ने व महिलाओं के साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।

घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमालपुर की है। वहां का प्रकाश द्विवेदी शुक्रवार रात शराब के नशे में पड़ोसी के घर का दरवाजा खटखटाने के साथ गाली-गलौज कर रहा था। घर की महिलाओं ने यूपी-100 को फोन कर दिया। इससे पुलिस कर्मी आरोपित को पकड़ने गांव पहुंच गए। वहां आरोपित को पकड़ने पर गांव के कुछ लोग लामबंद हो गए। आरोपित युवक भी ग्रामीणों की नशे में पुलिस कर्मियों से हांथापाई करने लगा। उसने यूपी- 100 वाहन में पथराव कर दिया। इससे हेड कांस्टेबल राधा कृष्ण त्रिपाठी ने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों व कोतवाली को दी। अधिकारियों के निर्देश पर अर्ध सैनिक बल सीआरपीएफ के साथ पीएसी व कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया। भारी पुलिस बल को देखकर ग्रामीण घरों के अंदर बंद हो गए। पुलिस ने लाठियां पटकते हुए आरोपित जुगुल किशोर, मनोज, पप्पू, पराखन, प्रकाश के पिता सत्यनारायण व मां गीता, आदित्य अवस्थी, आगम शुक्ला, सुरेश शुक्ला, सूरज मिश्रा व सुरेश यादव को गिरफ्तार कर लिया। यूपी 100 के हेड कांस्टेबल पर सभी गिरफ्तार 12 आरोपितों के साथ 15 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा, तोड़फोड़, हांथापाई करने आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एएसपी लाल भरत कुमार पाल ने घटनास्थल जाकर ग्रामीणों व पुलिस कर्मियों से पूछताछ की है। कोतवाली प्रभारी तारा सिंह का कहना था कि पुलिस के साथ हांथापाई करने व पथराव करने पर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। पुलिस ने किसी के घर के दरवाजे नहीं तोड़े हैं।

------------------------

ग्रामीणों में दहशत, घरों में लटके ताले

बांदा : पुलिस के बल पूर्वक गिरफ्तारी करने से गांव में दहशत है। ग्रामीण अपने घरों में ताले लगाकर इधर-उधर हो लिए। पुलिस घटना के दूसरे दिन भी गांव में जाकर आरोपितों के बारे में सुरागरसी करती रही। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस घर के दरवाजे तोड़कर उनसे अभद्रता की है।

---------------------

पुलिस के विरोध में की नारेबाजी

बांदा : घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने गांव में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि पुलिस जो वास्तविक दोषी है। उसके विरुद्ध कार्रवाई करे। अन्य लोगों को गिरफ्तार करने से गांव की शांति भंग होगी। पुलिस की कार्रवाई से निर्दोष लोग भी पीस रहे हैं। जिसका असर आगामी मतदान पर भी दिखाई पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी