जनपद में अब जल्द तैयार होगा एक और ऑक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता बांदा कोविड-19 महामारी को लेकर ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है। मेडिकल क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 05:12 PM (IST)
जनपद में अब जल्द तैयार होगा एक और ऑक्सीजन प्लांट
जनपद में अब जल्द तैयार होगा एक और ऑक्सीजन प्लांट

जागरण संवाददाता, बांदा : कोविड-19 महामारी को लेकर ऑक्सीजन की खपत बढ़ गई है। मेडिकल कॉलेज में जहां पहले से एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार कराया जा रहा है। वहीं अब पीएम केयर (द्वितीय फेज) से दूसरे आक्सीजन प्लांट की जिला अस्पताल में स्थापना की जा रही है। पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जाने के लिए नामित कार्यदायी संस्था डीआरडीओ की ओर से चिकित्सालय में भूमि का चयन कर समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने जिला अस्पताल में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट की जमीन पर हो रहे समतलीकरण के कार्य का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदयभान सिंह, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एमपी वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देशित किया कि सिविल कार्य के आंगणन के लिए विभागीय अवर अभियंता से तत्काल तैयार कराया जाए। विद्युत कनेक्शन के लिए अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी