एनसीसी कैडैटों को बताया नशे का नुकसान

जागरण संवाददाता बांदा नशीली दवाओं के खतरे को लेकर आयोजित कार्यशाला में एनसीसी कैडेटो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:49 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:49 PM (IST)
एनसीसी कैडैटों को बताया नशे का नुकसान
एनसीसी कैडैटों को बताया नशे का नुकसान

जागरण संवाददाता, बांदा: नशीली दवाओं के खतरे को लेकर आयोजित कार्यशाला में एनसीसी कैडेटों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। कई कैडेटों ने इस पर सवाल किए उपस्थित अधिकारियों व शिक्षकों ने उनका जवाब दिया।

आदर्श बजरंग इंटर कालेज में उप्र एनसीसी बटालियन फतेहपुर के कमांडिग कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशन में आदर्श बजरंग इंटर कालेज में संचालित जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिविजन एनसीसी इकाई के कैडेटों के मध्य नशीली दवाओं के खतरे को लेकर संगोष्ठी आयोजित हुई। प्रवक्ता राघवेंद्र सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे की आदी होती जा रही है, इससे हमें अपने आप को बचाना है, साथ ही इसके प्रति समाज को जागरूक करना है। क्योंकि जो व्यक्ति इन दवाओं की गिरफ्त में आ जाता है आजीवन इसके दुष्प्रभावों से जूझता है। कार्यशाला में कई एनसीसी कैडेटों ने प्रश्न भी किए जिनका जवाब देकर उनको संतुष्ट किया गया। गोष्ठी का आयोजन चीफ आफीसर मंगल प्रसाद, हवलदार रामवीर सिंह, दीपक सिंह जाली के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक सिंह, अंडर ऑफिसर नीरज, लवलेश कुमार, निशू अनुरागी, सार्जेंट अनामिका गुप्ता, हेमराज सिंह, बुशरा सिद्धकी, सपना सिंह, प्रांजली, मानसी धुरिया, कनिष्का, अनीशा सविता, पार्वती देवी, स्वाति प्रजापति, शालिनी, सुभाषिनी सिंह, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी