पिछड़ों के लिए दुकानों का कराएंगे निर्माण - बाबूराम निषाद

जागरण संवाददाता, बांदा : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के दर्जा प्राप्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 05:41 PM (IST)
पिछड़ों के लिए दुकानों का कराएंगे निर्माण - बाबूराम निषाद
पिछड़ों के लिए दुकानों का कराएंगे निर्माण - बाबूराम निषाद

जागरण संवाददाता, बांदा : उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बाबूराम निषाद ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद के माध्यम से पिछड़ों और गरीबों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने की सरकार से बात हो रही है। इसके अलावा नगर और कस्बों में पिछड़ों के लिए दुकानों का निर्माण होगा। ताकि गरीबों को रोजगार मिल सके। वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राज्यमंत्री ने कहा 25 अप्रैल से पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि नौ मई को राज्यमंत्री का दर्जा मिला। प्रदेश में 54 फीसद आबादी पिछड़ा वर्ग की है। इनके उत्थान के लिए सरकार टर्न लोन योजना, समृद्धि योजना, मार्जिन मनी योजना, ठेलिया तांगा योजना आदि चालू की थी। जिसमें करीब चालीस विभिन्न श्रेणी के व्यापार कर पिछड़ों के उत्थान का प्रयास हो रहा है। इसे प्रचार-प्रसार कर और तेज करने की मुहिम होगी। 1991-92 में निगम की स्थापना हुई थी तो भारत सरकार ने पिछली सरकारों को 77 करोड़ रुपये दिया था। लेकिन 2012-13 तक निगम की सभी योजनाएं ठप हो गई। समय पर ऋण की अदायगी न होने के कारण डिफाल्टर घोषित कर दिया गया। राष्ट्रीय वित्त विकास निगम से 61 करोड़ रुपये बजट की मांग की गई है। उन्हें आश्वस्त किया गया है पिछड़ों का विकास कर धनराशि वापस की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की समस्या गंभीर है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लवलेश ¨सह ने बताया कि जल संस्थान के पास टैंकरों की संख्या तो अधिक है, लेकिन सिर्फ आठ ही चल रहे हैं। सदर विधायक के टैंकर ही लोगों की प्यास बुझा रहे हैं। राज्यमंत्री ने डीएम से बात कर समस्या के निदान की बात कही। इससे पूर्व नवनियुक्त जिलाध्यक्ष लवलेश ¨सह का राज्यमंत्री ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी