अंतरराज्यीय तीन लुटेरे गिरफ्तार, चौथा आरोपित फरार

फल रहा। एएसपी ने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपितों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपितों के पास से एमपी में लूटा गया ट्रैक्टर व उसकी ट्राली भी कब्जे में ली गई है। दबोचे गए सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। -------------------- आरोपित का है अपराधिक इतिहास बांदा पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े मुख्य आरोपित शिवराम पाठक के विरुद्ध पहले से गिरवां थाने में सात मुकदमें दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गुंडा एक्ट व गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है। इस बार उसके विरुद्ध अब आठवां मुकदमा और दर्ज हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:25 AM (IST)
अंतरराज्यीय तीन लुटेरे गिरफ्तार, चौथा आरोपित फरार
अंतरराज्यीय तीन लुटेरे गिरफ्तार, चौथा आरोपित फरार

जागरण संवाददाता, बांदा : देहात कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उनका एक साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपितों के पास से लूटा गया ट्रैक्टर-ट्रॉली मिला। तलाशी लेने पर असलहे व कारतूस भी मिले हैं। शुक्रवार को एसपी आफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त घटना का पर्दाफाश किया गया।

एसपी गणेश साहा के निर्देश पर जिले में अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार रात सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली रामाश्रय यादव व एसआइ रमेश यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली की मध्य प्रदेश जिला छतरपुर ग्राम मवई घाट के पास 17 जून को ट्रैक्टर व ट्रॉली लूटने वाले आरोपित लुटेरे बिसंडा रोड तिराहे के पास से निकलने वाले हैं। इस पर टीम सतर्क हो गई। रात करीब 11 बजकर 50 मिनट पर पुलिस टीम ने आरोपित लुटेरे श्याम कुमार तिवारी ग्राम गोविदपुर गिरवां, कुबेर पटेल ग्राम जूड़ीपुर छतरपुर, व शिवराम पाठक ग्राम जरर गिरवां को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। उनका चौथा साथी वीरमन ग्राम जूड़ीपुर भागने में सफल रहा। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को दो तमंचे व कारतूस बरामद किए। आरोपितों के पास से एमपी में लूटा गया ट्रैक्टर व उसकी ट्राली भी कब्जे में ली गई है।

--------------------

आरोपित का है अपराधिक इतिहास

बांदा : पुलिस टीम ने बताया कि पकड़े मुख्य आरोपित शिवराम पाठक के विरुद्ध पहले से गिरवां थाने में सात मुकदमें दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गुंडा व गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी