आदर्श गांव में अधूरे शौचालय, सांसद खफा

संवाद सूत्र कालिंजर : शनिवार को आदर्श गांव पहुंचे सांसद अधूरे शौचालय देख खासे नाराज हुए। अि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 03:00 AM (IST)
आदर्श गांव में अधूरे शौचालय, सांसद खफा
आदर्श गांव में अधूरे शौचालय, सांसद खफा

संवाद सूत्र कालिंजर : शनिवार को आदर्श गांव पहुंचे सांसद अधूरे शौचालय देख खासे नाराज हुए। अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि गांव के विकास में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें हर हाल में पूर्ण कराया जाए।

आदर्श ग्राम कटरा-का¨लजर में बांदा-चित्रकूट सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। रेस्ट हाउस में सांसद ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा के साथ योजनाओं के क्रियान्वयन का हाल जाना। आदर्श ग्राम में शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने लोगों से कहा कि कौशल विकास से जुड़कर हुनर सीखें और रोजगार प्राप्त करें। पीडी डीआरडीए आरपी मिश्रा ने आवास निर्माण की प्रगति से अवगत कराया। इसके अलावा उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी दी। जो भी कार्य अधूरे मिले सांसद ने निर्धारित समय के अंदर हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान विद्युत विभाग के अधिशासी अधिकारी रामनिवास, कौशल विकास मिशन की जिला काउंसलर शालिनी जैन, मानवेंद्र ¨सह सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी