बांदा में नहीं सुधरा रवैया, अनुपस्थित मिले अधिकारी व कर्मचारी

जागरण संवाददाता बांदा डीएम ने मंगलवार को विकास भवन के विभिन्न दफ्तरों का औचक निरीक्षण ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 12:31 AM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 12:31 AM (IST)
बांदा में नहीं सुधरा रवैया, अनुपस्थित मिले अधिकारी व कर्मचारी
बांदा में नहीं सुधरा रवैया, अनुपस्थित मिले अधिकारी व कर्मचारी

जागरण संवाददाता, बांदा : डीएम ने मंगलवार को विकास भवन के विभिन्न दफ्तरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ समेत कई अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले। डीएम के निरीक्षण की भनक लगते ही पटल छोड़कर बाहर चाय की चुस्कियां ले रहे कर्मचारी आनन-फानन दफ्तर भागे। अनुपस्थित से नाराज डीएम उपस्थित रजिस्टर लेकर आए और सीडीओ को कार्रवाई के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह मंगलवार को दोपहर अचानक विकास भवन पहुंच गए। इससे कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी, समाज कल्याण, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी आदि कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई अधिकारी अपनी कुर्सियों पर नहीं मिले। उनके जाने की कोई सूचना व पत्र भी नहीं था। तमाम कर्मचारी पटल छोड़कर विकास भवन के बाहर चाय की चुस्कियां ले रहे थे। उन्हें निरीक्षण की जानकारी मिली तो दौड़कर पटल की ओर भागे, लेकिन तब तक डीएम उपस्थिति रजिस्टर अपने हाथ में ले चुके थे। उन्होंने इस दौरान दफ्तरों में फाइलों का रख-रखाव भी देखा। कई दफ्तरों में पान के पीक मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक डीआरडीए आरपी मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव कुमार बघेल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

----------------------

ये अधिकारी व कर्मी रहे अनुपस्थित

समाज कल्याण आफिस में समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह, वरिष्ठ सहायक फूलचंद्र, सुपरवाइजर आक्रोश गुप्ता, आयशा परवीन, आरईएस में एक्सईएन मोहम्मद शमीम, लिपिक राजेश कुमार, ऋषि कुमार, रति अहिरवार, राजेश वर्मा, रमाशंकर गिरि, रामखेलावन, शिवकुमार, नीलम वर्मा, मीरा देवी, डीडीओ कार्यालय में डीडीओ केके पांडेय, लेखाकार जगदंबा प्रसाद, अब्दुल कादिर, गणेश प्रसाद, मनरेगा सेल में उपायुक्त वेद प्रकाश मौर्या, लिपिक मोहम्मद सगीर, जिला युवा कल्याण में जिला युवा कल्याण अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार, लिपिक तारकेश्वरी मुखर्जी, नेडा में परियोजना अधिकारी ओपी शुक्ला, कृषि विभाग में संदीप कुमार, लघु सिचाई विभाग में प्रदीप कुमार, कौशल विकास मिशन में जिला समन्वयक रामबदन पटेल, सीवीओ दफ्तर में शशिकला, डीएसटीओ दप्तर में एडीओ रवि कुमार व देव आनंद, समाज कल्याण में सहायक प्रबंधक अरविद कुमार, जिला निर्वाचन कार्यालय में अजय कुमार गुप्ता, सहकारिता में एआर वीरेंद्र बाबू दीक्षित, हरिश्चंद्र व पंचायतीराज विभाग में महेंद्र कुमार व मिथलेश त्रिवेदी अनुपस्थित रहे। इनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है।

----------------------

आज महिलाएं व बच्चे डीएम से सीधे करेंगे हक की बात

जागरण संवाददाता बांदा : मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को महिलाएं व बच्चे जिलाधिकारी से सीधे तौर पर हक की बात करेंगे। दो घंटे के पारस्परिक संवाद का आयोजन किया जाएगा। महिलाएं व बच्चे स्थानीय समस्याओं के साथ ही यौन शोषण, घरेलू हिसा, दहेज, आर्थिक समस्याओं, शिक्षा तक पहुंच की उपलब्धता की समस्या आदि पर जिलाधिकारी से बात करेंगी। अपने सुझाव देंगी। डीएम समस्याओं के निस्तारण के लिए संबधित विभागों अथवा अधिकारियों को दिशा निर्देश देंगे। इसके लिए प्रोबेशन अधिकारी को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। निदेशक महिला कल्याण व मिशन शक्ति के नोडल अधिकारी मनोज कुमार राय का कहना है कि जिलाधिकारी से सीधे हक की बात करने के लिए जिलों में वेबिनार, डेडिकेटेड फोन लाइन, वीडियो कांफ्रेंसिग आदि माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी