सड़क हादसों में बच्ची की मौत, आठ घायल

जागरण संवाददाता, बांदा : तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से बच्ची की मौत हो गई। आरोपित चाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:35 PM (IST)
सड़क हादसों में बच्ची की मौत, आठ घायल
सड़क हादसों में बच्ची की मौत, आठ घायल

जागरण संवाददाता, बांदा :

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से बच्ची की मौत हो गई। आरोपित चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया। अन्य सड़क हादसों में चाचा भतीजे समेत आठ जख्मी हुए। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बछेही निवासी काजल (5) पुत्री चुनूबाद मकर संक्रांति पर्व का त्योहार करने मामा राजेश के घर बदौसा कस्बे गई थी। वहां मंगलवार शाम वह मां सोना के साथ शौंच के लिए घर से बाहर गई थी। सड़क पार कर वापस घर जाते समय कर्वी की ओर जा रही तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर कानपुर रेफर कर दिया। परिजनों के कानपुर ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। इकलौती बेटी की मौत होने से परिजन बेहाल हो गए। खास त्योहार के मौके पर ननिहाल में हादसा होने से कोहराम मचा है। मामा ने बताया कि जमीन न होने से पिता बटाई के खेत लेकर किसानी करता है। दूसरे सड़क हादसे में देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेलबई निवासी लवकुश (20) मंगलवार शाम दंगल देखकर बाइक पर घर जाते समय गिरकर जख्मी हो गया। इसी तरह गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोखर निवासी संदीप (21) उसका मौसेरा भाई मंगल (26) व बाबू (20) पतरहा गांव से मेला देखकर बाइक पर घर जाते समय कार की टक्कर लगने से खंती में गिर गए। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। उधर शहर के मुहल्ला अलीगंज निवासी शिवम (22) व उसका चाचा हन्नू (35) फतेहपुर लदगवां से रात में मेला देखकर घर लौटते समय ट्रक की टक्कर लगने से जख्मी हो गए। इसी तरह बिसंडा थाना क्षेत्र के ग्राम ओरन निवासी दसवीं कक्षा का छात्र राजेश (17) पुत्र रज्जू स्कूल से बाइक पर घर जाते समय गिरकर घायल हो गया। एक अन्य सड़क हादसे में पैलानी बसधरी निवासी धीरू (16) पुत्र श्याम नारायण व उसका भाई राकेश (18) पलरा गांव से दवा लेकर बाइक पर घर जाते समय एक अन्य बाइक की टक्कर लगने से जख्मी हो गए।

chat bot
आपका साथी