सड़क हादसों में चाची-भतीजे समेत चार घायल

जागरण संवाददाता, बांदा : तेज रफ्तार बाइक रोड किनारे खड़ी ट्राली से भिड़ने पर युवक घायल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Feb 2018 05:48 PM (IST) Updated:Wed, 14 Feb 2018 05:48 PM (IST)
सड़क हादसों में चाची-भतीजे समेत चार घायल
सड़क हादसों में चाची-भतीजे समेत चार घायल

जागरण संवाददाता, बांदा : तेज रफ्तार बाइक रोड किनारे खड़ी ट्राली से भिड़ने पर युवक घायल हो गया। अन्य हादसों में चाची-भतीजे समेत तीन और जख्मी हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुचेंदू निवासी रुकमिन (35) पत्नी गनेश अपनी भांजी की शादी में शामिल होने फतेहपुर जनपद के ग्राम खेरवा गई थी। बुधवार दोपहर वह अपने भतीजे राकेश (24) के साथ वहां से बाइक पर घर लौट रही थी। रास्ते में पतवन गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती में गिर गई। राहगीरों ने किसी तरह घायलों को खंती से बाहर निकाल कर एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल पहुंचाया। दूसरे हादसे में अतर्रा थाना क्षेत्र ग्राम गोखिया निवासी अंबिका प्रसाद (23) मंगलवार देर शाम चित्रकूट से बाइक पर घर आ रहा था। सुदिनपुर व बदौसा कस्बे के बीच रोड किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक टकराने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी तरह एक अन्य सड़क हादसे में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघैला निवासी अंशू (27) घायल हो गया। वह गाजीपुर गांव से शादी का निमंत्रण कर रात में बाइक पर वापस अपने गांव लौट रहा था। पचनेही गांव के पास ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

chat bot
आपका साथी