ठेकेदार के घर से जेवर चुराने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

ठेकेदार के घर से लाखों के जेवर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jul 2022 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jul 2022 06:27 PM (IST)
ठेकेदार के घर से जेवर चुराने वाले चार जालसाज गिरफ्तार
ठेकेदार के घर से जेवर चुराने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

ठेकेदार के घर से जेवर चुराने वाले चार जालसाज गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बांदा : ठेकेदार एवं व्यवसायी के घर से जालसाजी कर लाखों रुपये के जेवर उड़ाने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने जेवर व नकदी बरामद की है। घटना को अंजाम देने में पीड़ित गृहस्वामी के दो भतीजे भी शामिल हैं। दबोचे गए आरोपितों को जेल भेजा गया है।

कंचन पुरवा मोहल्ले का प्रशांत सिंह दिल्ली में रहकर ठेकेदारी करने के साथ मेवे आदि का व्यवसाय करता है। जिसके चलते वह अपने घर की चाबी भीतजे अमन सिंह व अभिषेक को दिए था। ठेकेदार के मुताबिक उसके घर में रखे लाखों रुपये के सोने,चांदी के जेवर व घर का अन्य कीमती भतीजों ने चोरी कर मर्दननाका निवासी अज्जू शिवहरे व चमन को दे दिया था। जिसको बाद में जालसाजी कर चोरों लोगों ने गायब कर दिया है। ठेकेदार ने 28 जून को मामले की तहरीर कोतवाली में देकर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह को कोतवाली निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में बलखंडी नाका चौकी प्रभारी राजनारायण नायक आरोपितों की तलाश कर रहे थे। जिसमें उन्होंने चारों आरोपितों को घटना की कड़ी जोड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने सोने के तीन हजार व तीन अंगूठियों के साथ तीन हजार रुपये नकदी बरामद की है। कोतवाली निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने जेवर व सामान आदि कहां-कहां बेचा है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी