बांदा में सर्दी की चपेट में आकर किसान की मौत

संवाद सहयोगी पैलानी सर्दी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। खेत में पानी लगा रहा किसान सद

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 04:26 PM (IST)
बांदा में सर्दी की चपेट में आकर किसान की मौत
बांदा में सर्दी की चपेट में आकर किसान की मौत

संवाद सहयोगी, पैलानी : सर्दी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। खेत में पानी लगा रहा किसान सर्दी की चपेट में आकर काल का निवाला बन गया। अचानक दम तोड़ने से स्वजन बेहाल हैं। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है।

थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा निवासी 53 वर्षीय किसान राम सुफल 6 बीघा जमीन का काश्तकार था। वह शनिवार रात करीब 8 बजे घर से खाना खाकर पानी लगाने खेत गया था। वहां सुबह पानी लगाते समय अचानक खेत में ही गश खाकर लुढ़क गया। पास के खेतों में रखवाली कर रहे किसान मैकू और कैलाश ने परिजनों को सूचना दी। इससे स्वजन आनन-फानन किसान को उठाकर स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे देखकर मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे सुनील व अन्य स्वजन ने बताया कि उनके चार लड़के हैं। पिता अपनी जमीन में कृषि कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। खेत में पानी लगाते समय अचानक सर्दी लगने से मौत हो गई है। बेटे के थाने में तहरीर देने पर प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटनास्थल देखा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से दम तोड़ने की वजह की जानकारी हो सकी। एसडीएम पैलानी रामकुमार ने बताया कि घटना किस वजह से हुई है इसकी जांच कराई जा रही है। शासन की गाइडलाइन के अनुसार किसान को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। बताते चले कि जनपद में सर्दी से यह पहली मौत नहीं है। सर्दी से अभी तक चार लोगों की मौत होना प्रकाश में आ चुकी हैं।

chat bot
आपका साथी