ब्रेकर फेल होने का बहाना बना काटी जा रही बिजली

संवाद सहयोगी, पैलानी : तहसील सहित कस्बे के दो दर्जन से भी अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति लापरवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 04:47 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 04:47 PM (IST)
ब्रेकर फेल होने का बहाना बना काटी जा रही बिजली
ब्रेकर फेल होने का बहाना बना काटी जा रही बिजली

संवाद सहयोगी, पैलानी : तहसील सहित कस्बे के दो दर्जन से भी अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति लापरवाह कर्मचारियों द्वारा ब्रेकर फेल हो जाने का बहाना कर बीते तीन दिनों से काटी जा रही है। पूरी रात बिजली गुल रहने से उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। वहीं व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। बिजली कटौती के कारण ट्यूबवेल न चलने से पेयजल की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि 133 विद्युत उपकेंद्र कालेश्वर की सभी विद्युत लाइनें ठीक होने के बावजूद मुख्यालय में बैठे कर्मचारी फाल्ट का बहाना कर पूरी रात बिजली गुल किए रहते हैं। कस्बा निवासी लक्ष्मी सोनकर, महादेव, लक्ष्मीकांत गुप्ता कूका, पप्पू परिहार, शिवशंकर द्विवेदी, राजा मगरौहिया सहित तमाम लोगों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि यदि जल्द सुधार न हुआ तो वह पपरेंदा-हमीरपुर मार्ग पर चक्का जाम करेंगे।

chat bot
आपका साथी