फागिंग मशीन में जम रह धूल, मच्छरों का हमला जारी

संवाद सहयोगी, अतर्रा : नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते मच्छर जनित रोगों से रोकथाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 04:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 04:42 PM (IST)
फागिंग मशीन में जम रह धूल, मच्छरों का हमला जारी
फागिंग मशीन में जम रह धूल, मच्छरों का हमला जारी

संवाद सहयोगी, अतर्रा : नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते मच्छर जनित रोगों से रोकथाम की फांगिग मशीने धूल फांक रही है। इनकी खरीद लाखो रुपये से की गई थी। दूसरी ओर नगरवासी संक्रमित बीमारियों से ग्रसित हो अस्पतालों में भर्ती हो रहे है। सत्र 2014-15 में तत्कालीन पालिका अध्यक्ष पुष्पा जाटव ने नगरवासियों को संक्रमित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से एक-एक लाख रुपये की दो छोटी व साढ़े तीन लाख रुपये कीमत की एक बड़ी फांगिग मशीन खरीद की थी। प्रतिदिन नगर में फा¨गग, ऑयल का छिड़काव करवाकर वैक्टीरियल रोगों के रोकथाम के प्रयास शुरू किए थे। बीते लगभग छह माह से पालिका प्रशासन की उदासीनता के चलते छिड़काव करने वाले फा¨गग ऑयल की खरीददारी न होने के कारण नगर के वार्डो में दवा का छिड़काव नही हो पा रहा है। लाखो रुपये कीमत की तीन फांगिग मशीनें पालिका परिसर में पड़ी धूल फांक रही है। नगर के मातादीन, प्रकाश, रमाकांत, विनय, संतोष सोनी आदि का कहना है कि पालिका द्वारा नालियों में समय-समय पर छिड़काव करने वाली दवाइयों का पता नहीं है। नालियों में गंदगी भरी है, मच्छर के लार्वा आसानी से पनप रहे हैं। नालियों में नियमित सफाई नहीं हो पाती। वही नगरवासी भी अपने घरों की गंदगी नाली में डाल देते हैं। शाम होने के बाद मच्छरों का प्रकोप तेज हो जाता है। ज्यादा परेशानी छात्र-छात्राओं को हो रही है। वे मॉस्किटो क्वायल, लिक्विड और रैकेट चलाकर मच्छरों को भगाने का प्रयास करते हैं। ------------ - शीघ्र ही दवाओं की खरीददारी कर नगर में फांगिग करायी जाएगी। -नरेंद्र कुमार मिश्रा, अधिशासी अधिकारी

chat bot
आपका साथी