आदर्श ग्राम का¨लजर में पेयजल संकट, आक्रोश

संवाद सूत्र का¨लजर : कस्बे के तरहटी क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं । पांच दिन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 09:48 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 09:48 PM (IST)
आदर्श ग्राम का¨लजर में पेयजल संकट, आक्रोश
आदर्श ग्राम का¨लजर में पेयजल संकट, आक्रोश

संवाद सूत्र का¨लजर : कस्बे के तरहटी क्षेत्र में पेयजल समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं । पांच दिनों से कस्बे में पेयजल सप्लाई ठप है। इससे कुओं और हैंडपंपों में पानी भरने वालों की लंबी लाइन लगती है ।

सांसद के गोद लिए गांव कटरा-का¨लजर में पेयजल व्यवस्था बदहाल है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते कई माह से आपूर्ति बाधित चल रही है। पहले जहां दो दिन में एक दिन सप्लाई दी जाती थी वहीं अब वह भी ठप है। इस समस्या को लेकर सांसद, विधायक से लेकर उच्चाधिकारियों तक को अवगत कराया गया। पर आश्वासन के बावजूद अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकला। कस्बे में पांच दिन से सप्लाई न होने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस संबंध में जब जल संस्थान जेई के सरकारी नंबर में फोन लगाया जाता है तो वह उठाते नहीं हैं। यही हाल तहसील स्तरीय अधिकारियों का है। जेई अपनी तैनाती स्थल में कभी नहीं आते है। अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से समस्या के समाधान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है । सुबह से गांव के हैंडपंपों व कुओं में ग्रामीणों लंबी कतार लग जाती है। बूंद-बूंद पानी के लिए ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है तब जाकर उन्हें पानी मिल पाता है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि समस्या की जानकारी हुई है। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को भेजकर समस्या दूर कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी