दफ्तर को स्टोर व गंदगी का अड्डा न बनाएं

जागरण संवाददाता, बांदा : डीएम हीरालाल ने गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 10:40 PM (IST)
दफ्तर को स्टोर व गंदगी का अड्डा न बनाएं
दफ्तर को स्टोर व गंदगी का अड्डा न बनाएं

जागरण संवाददाता, बांदा : डीएम हीरालाल ने गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। टूटे व निष्प्रयोज्य फर्नीचर और अस्त-व्यस्त अभिलेखों को देख उन्होंने सीएमओ को फटकार लगाई। कहा कि सीएमओ दफ्तर को स्टोर व गंदगी का अड्डा न बनाएं। सप्ताह भर के अंदर निष्प्रयोज्य सामान की नीलामी व सफाई कराएं।

जिलाधिकारी हीरालाल के निरीक्षण में सीएमओ सहित दफ्तर का अधिकांश स्टाफ अनुपस्थित रहा। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने अनुपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि दोबारा ऐसी स्थिति मिली तो ठीक नहीं होगा। उन्हें अपने कार्यालय में तलब किया। परिसर में भारी गंदगी मिलने पर डीएम की भौंहे तनी और अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने अस्पताल के पुराने कूलर, कुर्सी, फर्नीचर आदि सामग्री जो उपयोग में नहीं लाई जा रही उसकी तत्काल नीलामी कराने को कहा। चिकित्सक मरीजों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी निभायएं। बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। सीएमओ डा.संतोष कुमार से कहा कि सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केद्रों का वह खुद नियमित निरीक्षण करें और उन्हें अवगत कराएं। चिकित्सक अनुपस्थित मिलें तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सीएम ने बताया कि जिले में 732 चिकित्सक हैं। आशा व एएनएम के भुगतान आदि की जानकारी भी डीएम ने ली। इनका समय से भुगतान कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भगवती प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी