विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने जताया आक्रोश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 05:57 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 06:07 AM (IST)
विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
विद्युत कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, बांदा : पैलानी थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने तीन दिन से बिजली न आने पर आक्रोश व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौंप समस्या निस्तारण की मांग उठाई।

जसपुरा ब्लॉक के कानाखेड़ा विद्युत फीडर में पिछले तीन दिनों से क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप है। जसपुरा विकासखंड के कानाखेड़ा विद्युत फीडर में 22 जून मंगलवार से खराबी के कारण कई गांव की विद्युत आपूर्ति ठप है। चंदवारा, गौरीकला, नरौली, सोनामऊ, तनगामऊ, गाजीपुर, आदि गांव अंधेरे में डूबे हैं। बिजली से चलने वाले टयूबवेल न चलने से पेयजल समस्या खड़ी हो गई है। उपभोक्ता सुरेंद्र सिंह चुनाले, पप्पू सिंह गौतम, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, सिद्ध गोपाल ने बताया कि विद्युत की समस्या को तत्काल हल कराने की कार्रवाई की जाए। गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले अवर अभियंता को हटाने की भी मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि उनकी मांग जल्द पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान नीरज सिंह कछवाह, बुद्धराज सिंह, राजेश, सौरभ, गोविद, सोनू निषाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी