मातमी नोहा खुआनी के साथ निकला सजेरी का जुलूस

जागरण संवाददाता, इटावा : शिया समाज की सजेरी का जुलूस शाह गदाली स्थित इमामुद्दीन के आवास से म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:20 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:20 PM (IST)
मातमी नोहा खुआनी के साथ निकला सजेरी का जुलूस
मातमी नोहा खुआनी के साथ निकला सजेरी का जुलूस

जागरण संवाददाता, इटावा : शिया समाज की सजेरी का जुलूस शाह गदाली स्थित इमामुद्दीन के आवास से मौलाना सैयद अनवारुल हसन जैदी के नेतृत्व और राहत अकील शक्कन व खुर्शीद जाफरी की देखरेख में बड़े ही अदबो एहतराम के साथ उठा। जुलूस शहर का भ्रमण करता हुआ घटिया अ•ामत अली इमामबाड़े पर समाप्त हुआ। जुलूस में रास्ते भर शिया समाज के लोगों ने मातमी नोहा खुवानी कर गमे शहीदाने कर्बला मनाया।

सजेरी का जुलूस शाह गदाली से उठा और शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ इमामबाड़ा घटिया अ•ामत अली पर समाप्त हुआ। जुलूस विभिन्न इमामबाड़ों व घरों में गया जहां सैकड़ों महिलाओ व पुरुषों ने चौकियों, अलम व जुल्फिकार की जियारत कर मन्नतें मांगी। सजेरी के जुलूस में रास्ते भर तसलीम रजा, सलीम रजा, जाफर ईरानी, तनवीर हसन, अयाज हुसैन बब्लू, राहिल सगीर, आलिम रिजवी, र•ाी हैदर ने मातमी नोहा खुआनी की। वहीं ताबिश रिजवी, शावे•ा नकवी, राहत हुसैन रिजवी, सोनू, श्यान, जीशान हैदर सदायें पढ़ रहे थे। जुलूस में मासूम बच्चे लब्बैक या हुसैन की सदायें बुलंद कर रहे थे। मौलाना अनवारुल हसन जैदी ने शरीफ मंजिल के पास तकरीर की। शाह गदाली में इमामउद्दीन, हिसामउद्दीन, एहतराम, नईम, शरीफ मंजिल में राहत अकील, शब्बर अकील, उर्दू मोहल्ला में साजिद रजा अलीका बाम्बे कलेक्शन की तरफ से सजेरी में शामिल लोगों के लिए तबर्रुक का इंतजाम किया गया।

इस दौरान सीओ सिटी डॉ. अंजनी कुमार चतुर्वेदी, कोतवाल राकेश भारती एसएसआई प्रेम ¨सह जुलूस की निगरानी में साथ रहे।

सजेरी के जुलूस में मौलाना हसन हैदर जेपी नगर, हाजी कमर अब्बास, हाजी रईस जाफरी, अली मेंहदी, मुहाफिज हुसैन, गुलामुस सैयदेन, सईद नकवी, इंतिजार हुसैन, अहमर जाफरी, समर अब्बास ने शिरकत की। मौलाना अनवारुल हसन जैदी, आयोजक राहत अकील, खुर्शीद जाफरी, शावे•ा नकवी ने पुलिस प्रशासन का सहयोग के लिए आभार जताया।

chat bot
आपका साथी