अतर्रा में होगा भेदभाव रहित विकास : जगदीश गुप्ता

संवाद सहयोगी, अतर्रा : कस्बे के एक मैरिज लॉन में अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त ने नवनिर्वाचित नगर पाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Dec 2017 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Dec 2017 06:54 PM (IST)
अतर्रा में होगा भेदभाव रहित विकास : जगदीश गुप्ता
अतर्रा में होगा भेदभाव रहित विकास : जगदीश गुप्ता

संवाद सहयोगी, अतर्रा : कस्बे के एक मैरिज लॉन में अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त ने नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष जगदीश गुप्ता और 25 सभासदों को शपथ दिलाई। पालिका अध्यक्ष बैट्री रिक्शा में बैठकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर बिना भेदभाव और भ्रष्टाचार रहित कस्बे का विकास करेंगे। जनता के प्यार, आशीर्वाद और आकांक्षाओं की वजह से उन्हें यह सीट हासिल हुई है। इस नई जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अधिशासी अधिकारी अमर बहादुर ¨सह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद एडीएम ने शपथ दिलाई। अध्यक्ष ने सभी सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि प्यार और बगावत के गीत लिखता हूं। इंसानियत की हार और इंसानियत की जीत लिखता हूं। लड़ाई जारी रहेगी जब तक हैवान इंसान न बन जाए। इसलिए नाम जगदीश लिखता हूं। उनकी इस कविता में लोगों ने तालियां बजाईं। कहा कि मैं और मेरे सभी 25 सभासद जाति धर्म और द्वेष भावना मिटाकर नगर का विकास करेंगे। मेरी बड़ी प्राथमिकता गंदगी न रहे। लोगों को शुद्ध पेयजल मिले। विकास की गंगा बहे। नरैनी से आए संगम चौरसिया ने चेयरमैन को भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भेंट की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक एलबीके पाल, सीओ कुलदीप गुप्ता, तहसीलदार देवेंद्र ¨सह, पूर्व चेयरमैन कल्लूराम जाटव, पूर्व प्रधानाचार्य बाबूलाल गुप्त आदि मौजूद रहे।

इनसेट.

चर्चा का विषय रहा बैट्री रिक्शा से पहुंचना

नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदीश गुप्ता अपने आवास से कुछ समर्थकों के साथ बैट्री रिक्शे में बैठकर 2.15 बजे शपथ ग्रहण स्थल पहुंचे। गेट में खड़े होकर कार्यक्रम में आने जाने वाले आगंतुकों का स्वागत किया। इसके बाद 2.30 बजे मंच पर पहुंचकर शपथ ली। इस दौरान बैट्री रिक्शे से पहुंचना लोगों के लिए चर्चा का विषय रहा। लोगों ने नए चेयरमैन के साथ जमकर फोटो ¨खचाई।

chat bot
आपका साथी