कुलपति ने खुद लगवाया टीका, अब दूसरों को कर रहे प्रेरित

जागरण संवाददाता बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.यूएस गौतम ने बुंदेलखंड क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:12 PM (IST)
कुलपति ने खुद लगवाया टीका, अब दूसरों को कर रहे प्रेरित
कुलपति ने खुद लगवाया टीका, अब दूसरों को कर रहे प्रेरित

जागरण संवाददाता, बांदा : कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.यूएस गौतम ने बुंदेलखंड के लोगों से अपील की है। वह कोविड की वैक्सीन जरूर लगवाएं। उन्होंने बताया कि इस महामारी से बचाव का यही उपाय है। उन्होंने खुद भी टीका लगवा लिया है। कुलपति ने बताया कि जागरूकता की कमी व कोविड प्रोटोकॉल नियमों का उल्लंघन इसे और भयावह बना रही है। जिसके चलते हम अपनों को खोते जा रहे हैं। अभी भी 45 वर्ष से ऊपर के लोग टीकाकरण कराने से चूक रहे है। इस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण एवं जागरूकता ही प्रमुख उपाय रह गया है। बताया कि विश्वविद्यालय के सभी 45 वर्ष की आयु से ऊपर के अधिकारी, कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्यों को टीकाकरण की दोनों डोज लगवाई गई है।

chat bot
आपका साथी