सुविधाओं की राह तक रहा अतर्रा रेलवे स्टेशन

संवाद सहयोगी, अतर्रा : यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे लाखों रुपये खच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 10:52 PM (IST)
सुविधाओं की राह तक रहा अतर्रा रेलवे स्टेशन
सुविधाओं की राह तक रहा अतर्रा रेलवे स्टेशन

संवाद सहयोगी, अतर्रा : यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे लाखों रुपये खर्च कर रहा है। वहीं अतर्रा का स्थानीय रेलवे स्टेशन आज भी सुविधाओं की राह तक रहा है। स्टेशन पर न तो पीने के पानी की व्यवस्था और न ही यात्री प्रतीक्षालय का लाभ मिल पा रहा। इन अव्यवस्थाओं की बीच हजारों की संख्या में यात्री स्टेशन पर इधर उधर दौड़ने को मजबूर है।

बांदा जनपद का अतर्रा रेलवे स्टेशन। कहने को जिले के बाद सबसे बड़ा स्टेशन है। जहां पैसेंजर सहित कई मेल ट्रेनों का भी स्टापेज है। यहां से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं और आए भी जिला स्टेशन के बाद सबसे अधिक बावजूद इसके स्टेशन पर यात्री सुविधाएं कुछ भी नहीं।

--------------------

रेल मंत्री से की सुविधाओं की मांग

अतर्रा स्टेशन पर सुविधाओं की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने रेल मंत्री को पत्र लिया। लोगों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोगों को आवागमन होने के कारण यात्रियों को कई परेशानियों को सामना करना पड़ता है। इसमें सुधार कराकर जल्द सुविधाएं दीं जाएं।

----------------------

चार विंडो में एक पर ही मिलती टिकट

दस वर्ष पूर्व अतर्रा स्टेशन पर बुकिंग विंडो आफिस का निर्माण कराया गया। जिसके तहत चार विंडो बनाई गई। मगर यात्रियों को सिर्फ एक विंडो पर ही टिकट सुविधा मिल पा रही है। इससे दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। इतना ही नहीं कई बार यात्रियों की टिकट लेने के चक्कर में ट्रेन भी टूट जाती है।

----------------------

खराब हैंडपंप व टंकियां मांग रहीं पानी

कहने को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर करीब 12 हैंडपंप व छह पेयजल टंकियां है। मगर संचालित एक भी नहीं होती। ऐसे में यात्रियों को अगर पानी की जरूरत हो तो उन्हें सिर्फ मिनरल वाटर पर ही निर्भर होना पड़ता है। सभी टंकियां व हैंडपंप खुद ही पानी की मांग कर रहे हैं।

------------------------

प्रतीक्षालय पर जीआरपी का कब्जा

कहने को यात्रियों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण कराया गया। जहां बैठकर यात्री आराम से ट्रेन का इंतजार कर सके। मगर पांच वर्ष पूर्व बने इस प्रतीक्षालय पर जीआरपी का कब्जा है।

----------------------- खराब हैंडपंपो की सूची बना आइओडब्ल्यू बांदा को अवगत कराया है। प्रतीक्षालय में कुंभ मेला के कारण जीआरपी रुकी है। मेला समाप्त होते ही यात्रियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

आरपी नामदेव, स्टेशन अधीक्षक।

------------------------

chat bot
आपका साथी