रोजगार मिला तो 178 युवाओं के खिले चेहरे

जागरण संवाददाता बांदा चित्रकूटधाम मंडल के 178 युवाओं को रोजगार मिला तो उनके चेहरे खि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Dec 2020 05:30 PM (IST) Updated:Tue, 22 Dec 2020 05:30 PM (IST)
रोजगार मिला तो 178 युवाओं के खिले चेहरे
रोजगार मिला तो 178 युवाओं के खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, बांदा : चित्रकूटधाम मंडल के 178 युवाओं को रोजगार मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। मंडल स्तरीय वृहद रोजगार मेले में चारों जिलों से 800 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए साक्षात्कार दिया। इस दौरान मेले में कई नामचीन कंपनियों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न पदों पर युवाओं का चयन किया।

पंडित जेएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से वृहद रोजगार मेला लगाया गया। मेले में बांदा सहित चित्रकूट, हमीरपुर व महोबा के 800 युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। गारविन जेनेटिक्स लिमिटेड कंपनी ने 37 युवाओं का चयन सेल्स एक्जीक्यूटिव, जीफोरएस सिक्योर सॉल्युशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 60 अभ्यर्थियों का चयन सिक्योरिटी गार्ड, ग्रोफस्ट आर्गैनिक ने 15 युवाओं का चयन सेल्स रिप्रजेंटेटिव, श्री इंडिया बायो एग्रीक्लचर कंपनी ने 56 युवाओं चयन फील्ड आफीसर, एरिया मैनेजर व ब्रांच मैनेजर के पद पर तथा उज्ज्वल एग्रीकल्चर कंपनी ने दस युवाओं का चयन सेल्स एक्टजीक्टिव पद पर किया। कुल 178 युवाओं को इन कंपनियों ने चयनित को तो बेरोजगार की तलाश में भटक रहे युवाओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई। सहायक निदेशक कौशलेंद्र सिंह ने मेले में शामिल कंपनियों में विभिन्न पदों पर मिलने वाले वेतन व सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सभी चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। मेले में आईटीआई प्रधानाचार्य आरके मौर्य सहित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी