तालाब खुदाई में हुआ खेल,जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बांदा: पैलानी तहसील के ग्राम पलरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से भेंट क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 06:33 PM (IST)
तालाब खुदाई में हुआ खेल,जांच की मांग
तालाब खुदाई में हुआ खेल,जांच की मांग

जागरण संवाददाता, बांदा: पैलानी तहसील के ग्राम पलरा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से भेंट की। गांव के बनियन तालाब खुदाई में अनियमितताओं का आरोप लगाया। बताया कि बनियन तालाब की खुदाई लघु ¨सचाई विभाग द्वारा कराई जा रही है। तालाब खुदाई की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए है। लेकिन कार्यदाई संस्था ने तालाब खुदाई में खासी अनियमितताएं की हैं। तालाब खुदाई के नाम पर महज तालाब की तलहटी को खरोचा गया है। जब कि तालाब की खुदाई मानक के अनुसार तीन मीटर की जानी चाहिए। लेकिन एक मीटर भी तालाब नहीं खोदा गया है। तालाब के भीटों पर भी मिट्टी नहीं डाली गई है। ऐसी स्थिति में जल संचयन की कल्पना करना बेमानी होगी। उन्होंने कहा कि तालाब खुदाई की अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम से जांच कराई जाए। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए लाखों के धन का चुना लगाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों से उसकी वसूली की जाए। किसी अन्य कार्यदाई संस्था से तालाब की मानक के अनुरूप खुदाई कराई जाए। इस मौके पर आशीष मिश्र, अनिल ¨सह, राजू गुप्ता, राकेश मिश्रा, बृजभूषण तिवारी आदि मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सीडीओ को जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी