थाने पहुंचे एसपी ने जानी समस्याएं

संवादसूत्र, ¨तदवारी : पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने ¨तदवारी थाना का औचक निरीक्षण किया। गणमान्य नागर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 06:13 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 06:13 PM (IST)
थाने पहुंचे एसपी ने जानी समस्याएं
थाने पहुंचे एसपी ने जानी समस्याएं

संवादसूत्र, ¨तदवारी : पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने ¨तदवारी थाना का औचक निरीक्षण किया। गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर शांति सुरक्षा को लेकर लोगों का सहयोग मांगा।

शुक्रवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने थाने का औचक निरीक्षण किया। थाना परिसर की साफ-सफाई को बारीकी से परखा। मालखाने में जाकर रखरखाव देखा। आरक्षी आवास का भी निरीक्षण किया। थाना परिसर में जमा खस्ताहाल वाहनों को लेकर निर्देश दिए कि बेकार हो चुके वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू करें। बीट के सिपाहियों से जानकारी ली। थाना प्रभारी आनंद ¨सह को निर्देश दिया कि थाने में आने वाले हर शख्स की पूरी बात सुनी जाए। साथ ही उनके नाम, पते जानने के बाद समय न जाया करते हुए सूचना पर कार्रवाई करें। श्री मिश्र ने जन सहयोग से बनी बैरक-100 नंबर डायल का फीता काटकर उद्घाटन किया। गणमान्य नागरिकों की बैठक में बोलते हुए लोगों से समस्या, सुझाव मांगे। क्षेत्र में तैनात चौकीदारों से रूबरू होकर बातचीत की। उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर ब्रजेश ¨सह पटेल, मनोज गुप्ता, रमेश पांडेय, विनय तिवारी, पंकज गुप्ता, रामराज, विवेक ¨सह, धर्मवीर ¨सह ,एसआई उपेंद्र प्रताप ¨सह, प्रवीण ¨सह, मथुरा प्रसाद चौबे आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी