सोशल आडिट टीम के विरोध में उतरे प्रधान

बबेरू, संवाद सहयोगी : सोमवार को बबेरू ग्रामीण के पंचायत भवन में ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र ¨सह यादव की अध

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 07:08 PM (IST)
सोशल आडिट टीम के विरोध में उतरे प्रधान

बबेरू, संवाद सहयोगी : सोमवार को बबेरू ग्रामीण के पंचायत भवन में ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र ¨सह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रधानों ने अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों की समस्याएं संघ के पदाधिकारियों के समक्ष रखी। प्रधानों ने कहा कि सोशल आडिट के नाम पर प्रधानों से वसूली की जा रही है। प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष रणवीर ¨सह राना ने कहा कि आडिट कराते समय तकनीकी कर्मचारी का होना आवश्यक है। टीम के आडिट कर्मचारी बिना गुणवत्ता परखे रिकवरी निकाल रहे हैं। कहा जा रहा है कि यदि बचना चाहते हो तो जिला विकास अधिकारी से मिल लो। इस दौरान बगेहटा प्रधान कुलसुम, लाखन निषाद, प्रकाश ¨सह, केशव प्रसाद, राकेश द्विवेदी, शिवबहादुर, बसंतलाल मौर्य आदि 61 ग्रामों के प्रधान मौजूद रहे। वहीं बगेहटा प्रधान कुलसुम ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में कहा कि आडिट सदस्य 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। पैसा न देने पर आरोप लगाते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। उधर क्षेत्रीय विधायक विशंभर ¨सह यादव ने आयुक्त व जिलाधिकारी, सीडीओ को पत्र भेजकर कहा कि आडिट टीम की गड़बड़ियों को रोका जाए।

chat bot
आपका साथी