24 आशाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार

बांदा, जागरण संवाददाता : शहर के एक मैरिज हाल में प्रत्येक वर्ष की भांति आशा दिवस के रूप में आशा सम्म

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 08:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 08:42 PM (IST)
24 आशाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार

बांदा, जागरण संवाददाता : शहर के एक मैरिज हाल में प्रत्येक वर्ष की भांति आशा दिवस के रूप में आशा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी योगेश कुमार द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा निर्मला ¨सह ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जिले की लगभग 826 आशा संगिनी, आशाओं, एएनएम, ग्राम प्रधान का उत्साहवर्धन किया। ब्लाक के समस्त बीपीएम-बीसीपीएम के साथ-साथ अधिकारी व अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डा. अर्चना भारती चिकित्सा अधिकारी ¨तदवारी द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. जेएस बाजपेई द्वारा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि का स्वागत तथा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभी 8 ब्लाक की 24 आशाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार-प्रमाणपत्र अध्यक्ष द्वारा वितरित कर सम्मानित किया गया। इस सम्मान के लिए क्रमश: आशाओं के खाते में पांच हजार, दो हजार, एक हजार की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी। आशाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से संबंधित नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। डा. मनोज कुमार शिवहरे द्वारा संकल्प पत्र पढ़कर पंडाल में उपस्थित सभी को संकल्प दिलवाया गया।इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के संदेश को पढ़ा तथा आशाओं के कार्यों की सराहना की। उनसे अनुरोध किया कि जिले को उप्र में नंबर एक पर लाना है। कार्यक्रम में डा. राकेश रमन अपर निदेशक ने कहा कि एचबीएसनसी कार्यक्रम एवं परिवार कल्याण को ठीक से करने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डा. एबी कटियार, डा. एके ¨सह, कुशल यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी