1800 पात्रों को मिलेगा शादी अनुदान

बांदा, जागरण संवाददाता : चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में 1800 पात्रों को शादी अनुदान मिलेगा। जिस

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 01:01 AM (IST)
1800 पात्रों को मिलेगा 
शादी अनुदान

बांदा, जागरण संवाददाता : चित्रकूटधाम मंडल के चारों जिलों में 1800 पात्रों को शादी अनुदान मिलेगा। जिसमें 1400 अनुसूचित जाति व 200 सामान्य जाति के पात्रा सम्मिलित होगें। शासन ने इसके लिए 3 करोड़ 60 लाख की धनराशि जारी कर दी है। मंडलायुक्त एल वेकेंटेश्वर लू ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शादी अनुदान के जो आवेदन आनलाइन प्राप्त हुए है। उनकी पूरी निष्पक्षता के साथ जांच कराई जाए। कोई पात्र दूटने न पाए व आपात्र लाभान्वित न हो। उन्होने बताया कि जिला बांदा में 1081 आवेदन मिले है। जिसमें एसडीएम स्तर पर 118 तथा बीडीओ स्तर पर 945 जांच के लिए लंबित है। जिला चित्रकूट में 504 आवेदनों में 79 एसीडीएम व 425 बीडीओ स्तर पर लंबित है। तीन आवेदन निरस्त किए जा चुके है। जिला हमीरपुर में 115 आवेदन एसडीएम व 708 बीडीओ स्तर पर लंबित है। 72 आवेदन निरस्त किए जा चुके है। जिला महोबा में 99 अवोदन एसडीएम व 679 बीडीओ स्तर पर लंबित है। कहा कि जल्द एक समारोह आयोजित कर शादी अनुदान का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होने उप निदेशक समाज कल्याण चित्रकूटधाम मंडल को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी