किसान मेले में दी फसल बीमा योजना की जानकारी

बांदा, जागरण संवाददाता: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आदर्श इंटर कालेज बिसंडा में कृषक गोष्ठी व किसान म

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 08:08 PM (IST)
किसान मेले में दी फसल बीमा योजना की जानकारी

बांदा, जागरण संवाददाता: कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आदर्श इंटर कालेज बिसंडा में कृषक गोष्ठी व किसान मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा ने की। जिसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी गई।

सांसद ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों व अधिकारियों से कहा कि जनपद सूखे की चपेट में है। ऐसे में किसानों को सूखे से उबारने व उनकी आय को दो गुना करने के लिए जो भी योजनाएं बनाई जाए वह दीर्घकालीन हो। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने का काम किया जाए। जिससे किसानों को भला हो सकें। मुख्य विकास अधिकारी रामकुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र के प्रयासों की सराहना की। किसानों का आह्वान किया है कि वह इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाए। उप कृषि निदेशक उमेश कटियार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने खरीफ में तिल की बुआई को अभियान के रूप में चलाए जाने का आह्वान किया। निदेशक प्रसार डा. एनके बाजपेई ने किसानों को समुचित जल उपयोग व इसके संरक्षण पर बल दिया। जिला उद्यान अधिकारी परवेज ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी