तीन घंटे चला बवाल,दर्जनों वाहन तोड़े

बांदा, जागरण संवाददाता : त्रिवेणी बाईपास में हादसे में एक साथ तीन छात्रों की मौत व कई के घायल होने क

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:51 AM (IST)
तीन घंटे चला बवाल,दर्जनों वाहन तोड़े

बांदा, जागरण संवाददाता : त्रिवेणी बाईपास में हादसे में एक साथ तीन छात्रों की मौत व कई के घायल होने को लेकर आसपास के कई गांवों त्रिवेणी, दुरेड़ी, इंद्रपुरवा, गोयरा, छोटा पुरवा,चिलेहटा व भूरागढ़ आदि जगह के लोग मौके पर इक्टठे हो गए। जैसे ही लोगों ने छात्रों के शवों को देखा आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने पहले दुघर्टना करने वाले ट्रक को पता किया। उसके फरार होने की जानकारी होने पर लोगों ने सबसे आगे खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया। जल रहे ट्रक को लाठियों व पत्थर से क्षतिग्रस्त करने के साथ मौके पर खड़े दो ट्रकों में तोड़ फोड़ कर एकलव्य कालेज के महोबा रोड के पास खड़े तकरीबन एक दर्जन ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नही घटनास्थल के पास खुलीं चाय नाश्ते व पंचर आदि की आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी। इससे धूं-धूं कर दुकानें व वहां रखा सामान जलकर खाक हो गया। आक्रोश के चलते तीनों शवों को सड़क में रखकर जाम लगा दिया। प्रशासन व पुलिस के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। घटनास्थल त्रिवेणी बाईपास में जहां महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे आदि का हुजुम दिखाई पड़ा वहीं महोबा मुख्य सड़क पर भी सैकड़ों ग्रामीणों ने जाकर बांस बल्लियों व पुलिस के रोड डिवाइडर को खड़ा कर मार्ग जाम कर दिया। हर जुबां पर मृतकों व घायलों के परिजनों को मुआवजा दिलाने के साथ घटनास्थल पर ब्रेकर बनवाने व फरार चालक की गिरफ्तारी की मांग होती रही। बताया जाता है कि आरोपी चालक ट्रक लेकर मौके से फरार तो हो गया, लेकिन आगे जाकर पकड़े जाने के भय से ट्रक रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। इससे अक्रोशित ग्रामीणों ने उस ट्रक को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस बल ने एक ट्रक में आग लगाने के बाद बाकी ट्रकों को किसी तरह आग के हवाले करने से रोका। सुबह तकरीबन साढ़े आठ बजे से शुरू हुआ बवाल 11 बजकर 40 मिनट तक चलता रहा। इससे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी खासे हलाकान होते रहे। पुलिस को कई जगह गरमी व सर्दी का इस्तेमाल करना पड़ा। जिससे स्थिति बेकाबू न होने पाए। शहर कोतवाली समेत मटौंध थाने व कई चौकियों का पुलिस बल मौके पर दंगा नियत्रंण साजों सामान के साथ मौजूद रहा। दो ट्रक पीएसी व दमकल वाहन मौके पर मौजूद रहा। बवाल की चपेट में अन्य वाहन न आएं पुलिस कर्मियों ने दो किलोमीटर पहले से वाहनों का रोककर वापस कराया। मौके पर पहुंचे एडीएम, अपर एसपी के किसी तरह समझाने व मृतक के परिजनों को दस दस लाख रुपए परिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री राहत कोष व अन्य योजनाओं के तहत लाभ दिलाने का आश्वासन देने का आश्वासन व अन्य सभी कार्यवाही भालीभांति करने का आश्वासन देने के बाद लोगों ने तीनों शव को सड़क से उठने दिया। इसके बाद ही स्थिति किसी तरह नियंत्रित हो सकी। पूर्व जिला पंचायत सदस्य दलपत ¨सह, वरिष्ठ नेता मोहम्मद इदरीश, केशव प्रसाद आदि ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने के साथ हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी