समस्याओं पर परिषदीय शिक्षकों ने उठाई आवाज

बांदा, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व मे

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 08:54 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 08:54 PM (IST)
समस्याओं पर परिषदीय शिक्षकों ने उठाई आवाज

बांदा, जागरण संवाददाता : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने हाल ही में बीएसए की कार्यशैली से संतोष जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि चयन वेतनमान पत्रावली बगैर पेंच के निस्तारित कर दी गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ ब्लाकों में अध्यापकों की पत्रावली निस्तारित करने में ब्लाक लिपिक चेतावनी के बाद भी सुविधाशुल्क अधिकारियों के नाम पर वसूल रहे हैं। अध्यक्ष त्रिपाठी ने लिखा है कि अवकाश के दिनों में किए गए कार्यों के सापेक्ष प्राप्त होने वाले उपार्जित अवकाश का अंकन नियमत: सेवा पुस्तिका में किया जाए। वहीं यूनीफार्म वितरण में व्यावहारिक पक्ष को ध्यान रखते हुए निर्देश जारी किए जाएं। उक्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए बीएसए ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी प्रकार का सुविधाशुल्क विभाग के कर्मियों, अधिकारियों को न दे। वहीं मांगने वाले की सूचना तत्काल मुझे अथवा उच्चाधिकारियों को दें। कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर श्यामनारायन शुक्ल, भुवनेंद्र यादव, सुघर ¨सह, राकेश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी