आज से तीन दिन बांदा में रहेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:02 AM (IST)
आज से तीन दिन बांदा में रहेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

बांदा, जागरण संवाददाता : बसपा सरकार में कद्दावर मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार को बांदा में रहेंगे। वे लखनऊ से कार द्वारा उन्नाव, कानपुर, बिंदकी होते हुए दोपहर को बांदा पहुंचेंगे। यहां पर अपने अलीगंज स्थित आवास व ग्राम स्योढ़ा में क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा भी करेंगे।

मंगलवार को पूर्व कबीना मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी दोहपर साढे़ तीन बजे बांदा के लिए कार द्वारा निकलेंगे। वे उन्नाव- कानपुर होते हुए उन्नाव बिंदकी के रास्ते शाम साढे़ सात बजे अपने अलीगंज स्थित आवास पर पहुंचेंगे। वहां जिले की समस्याओं पर लोगों से चर्चा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद बुधवार सुबह 9 बजे ग्राम स्योढ़ा के लिए निकलेंगे। वहां साढे़ 9 बजे क्षेत्रीय समस्याओं पर चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे वापस अलीगंज स्थित आवास पहुंचेंगे। दिन में बांदा में ही ठहरेंगे। अगले दिन 4 अगस्त को अलीगंज स्थित आवास से कार द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

chat bot
आपका साथी