शोहदे ने मंदिर जा रही छात्रा को मारी ब्लेड

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:03 AM (IST)
शोहदे ने मंदिर जा रही छात्रा को मारी ब्लेड

अतर्रा, संवाद सहयोगी : अतर्रा कस्बे में शनिवार शाम हुई एक सनसनीखेज घटना में एक सिरफिरे ने एकतरफा लगाव में एक छात्रा को मंदिर दर्शन करने जाते समय ब्लेड मारकर घायल कर दिया। लोगों का इस ओर ध्यान गया तो उसे पकड़ने दौड़े लेकिन तबतक आरोपी वहां से भाग निकला। छात्रा के परिजनों ने अस्पताल में छात्रा का प्राथमिक इलाज के बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई गई है।

अतर्रा कस्बे के मोहल्ले गढ़ीगंज निवासी एक छात्रा अपने परिजनों के साथ गौरा बाबा दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बीते कई दिनों से उसे परेशान कर रहे शोहदे ने अचानक पीछे से आकर छात्रा की पीठ पर ब्लेड मार दी। इससे चीखती हुई छात्रा ने बचाव के लिए पुकार मचाई। लोगों का ध्यान उस ओर गया तो शोहदा वहां से भाग खड़ा हुआ। परिजन लोगों की मदद से छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के बाद थाने ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शोहदे की पहचान अतर्रा के गढ़ीगंज निवासी छोटू भुर्जी पुत्र भूतनाथ के रूप में की। छात्रा का कहना है कि आरोपी उसे बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था और स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ करता था। पीड़िता की ओर से थाने में पहुंचकर युवक छोटू भुर्जी के खिलाफ रिपोर्ट लिखने के लिए तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी