अपने वोट को बंटने न दें बांदा के मुस्लिम- मायावती

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 01:02 AM (IST)
अपने वोट को बंटने न दें बांदा के मुस्लिम- मायावती

बांदा, जागरण संवाददाता : अतर्रा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सोमवार को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम वोटरों को अपने वोट न बंटने देने को कहा। उन्होंने मुस्लिम वोटरों से कहा कि केंद्र में भाजपा को रोकना चाहते हैं तो बसपा को वोट दें। अगर ऐसा किया तो भाजपा प्रत्याशी का जीतना तो दूर, उसकी जमानत तक जब्त हो जाएगी।

निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से यहां पहुंची बसपा सुप्रीमो ने हिंदु इंटर कालेज में कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर लोगों का आभार व्यक्त किया। कहा कि नरेंद्र मोदी आज अपनी हर जनसभा में केंद्र में भाजपा सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं और तरह-तरह के गुणगान करते घूम रहे हैं जबकि छह साल तक भाजपा की केंद्र में सरकार रही। तब इसी भाजपा सरकार ने कोई कारनामा क्यों नहीं किया। मायावती ने आरक्षण बचाने और दलितों पर जुल्म-सितम रोकने के लिए बसपा को केंद्र और यूपी में वापस लाने की बात कही। सपा पर हमले बोलते हुए कहा कि देश का सर्वोच्च न्यायालय आज कह रहा है कि यूपी के मुजफ्फरनगर और शामली में हुए दंगों के लिए सपा सरकार जिम्मेदार रही है। वहीं यूपी के लोगों में इन दंगों ने डर पैदा कर दिया है। कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा कि आजादी के बाद सबसे ज्यादा वर्षो तक राज करने वाली कांग्रेस ने गरीबों और दलितों के साथ न्याय नहीं किया।

chat bot
आपका साथी