तो धूप में तड़पता रहा बीमार युवक

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:02 AM (IST)
तो धूप में तड़पता रहा बीमार युवक

बांदा,जागरण संवाददाता : जिला अस्पताल परिसर में कई दिन तक एक असहाय बीमार युवक धूप में पड़े तड़पता रहा। समाजसेवी व अस्पताल कर्मी संवेदनहीन बने रहे। कुछ प्रबुद्धजनों के पहल करने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बताते चलें कि मुहल्ला छाबी तालाब बलखंडी नाका निवासी पप्पू प्रजापति रिक्शा चलाकर व मजदूरी करके अपना पेट भरता रहा है। लोगों का कहना है कि उसका एक भाई काफी दिन पहले दिल्ली कमाने चला गया था। वहां से वह वापस नही लौटा है। उसके माता -पिता का भी देहांत हो चुका है। इधर कई दिनों से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहा है। जिला अस्पताल परिसर व उसके आसपास जमीन में पड़े तड़पता रहा। समाज सेवा का दम भरने वाले किसी भी संस्थान व स्वास्थ्य कर्मी ने उसके प्रति मानवीय संवेदना नहीं प्रकट की। आसपास के लोगों को जब उसे धूप में पड़े तड़पते हुए नही देखा गया तो वह जरूर उसे अपने पास से खाना खिलाने के साथ पानी पिलाते रहे हैं। जिससे वह किसी तरह जीवित बना रहा। गुरूवार को भी दोपहर तक पीड़ित युवक इसी तरह धूप में तड़पता रहा। अस्पताल पहुंचे कुछ प्रबुद्धजनों ने जब उसका हाल देखा तो अस्पताल प्रशासन को सूचना देकर उसकी मदद करने की मांग की। उनके पहल करने पर सीएमएस डा. शेखर के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने दोपहर में उसे स्टेचर में लादकर अस्पताल में भर्ती किया। इससे बीमार युवक को उपचार मिलना शुरू हुआ है।

इनसेट

आ रही दिक्कत

बांदा : बीमार युवक के किसी तीमारदार के न होने से अस्पताल में उसकी देखरेख कैसे होगी। अपने आप में यक्ष प्रश्न बना है। अस्पताल कर्मियों का कहना है कि उसके भर्ती होने के बाद उपचार तो शुरू हो गया है पर उसकी देखरेख करने वाले के साथ न होने से दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। कोई समाजसेवी अगर इस ओर ध्यान दे तो पीड़ित व्यक्ति की उपचार से जान बच सकती है।

chat bot
आपका साथी