1100 किसानों को विद्युत कनेक्शन की दरकार

जागरण संवाददाता, बांदा : सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी विद्युत विभाग किसानों को सुविधाएं देने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:38 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 10:38 PM (IST)
1100 किसानों को विद्युत कनेक्शन की दरकार
1100 किसानों को विद्युत कनेक्शन की दरकार

जागरण संवाददाता, बांदा : सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी विद्युत विभाग किसानों को सुविधाएं देने में नाकाम साबित हो रहा है। जिले में 1859 किसानों ने ट्यूबवेल में कनेक्शन के लिए प्रोसे¨सग शुल्क जमा किया है। इसके सापेक्ष 742 को ही कनेक्शन मिल सका। ऐसे में अन्य किसान बो¨रग कराने के बावजूद खेतों की ¨सचाई नहीं कर पा रहे हैं।

जनपद में ¨सचाई संसाधनों का बेहद अभाव है। किसानों को विद्युत कनेक्शन देने के लिए सरकार ने 68 हजार रुपये सब्सिडी का प्रावधान किया है। मगर, विभाग उन्हें समय से कनेक्शन नहीं उपलब्ध करा पा रहा। संयोजन शुल्क जमा करने के बावजूद साल-साल भर इंतजार करना पड़ता है। बबेरू के किसान रामदीन ने बताया कि छह माह से विभाग के चक्कर काट रहे हैं। अतर्रा के किसान संजय कुमार का कहना है कि कोई सुनने वाला नहीं है। इसी तरह ¨तदवारी के किसान शशि कुमार ने बताया कि शुल्क जमा करने के बाद भी टरकाया जा रहा है।

--------------

कनेक्शन संयोजन की स्थिति

प्रोसे¨सग शुल्क जमा करने वाले किसान : 1859

कनेक्शन शुल्क जमा करने वाले : 1038

कनेक्शन पाने वालों की संख्या : 742

अभी इंतजार कर रहे किसान : 1117

-------------

कनेक्शन से संबंधित सामान उपलब्ध होते ही उपलब्ध करा दिया जाता है। क्रम से कनेक्शन दिए जा रहे हैं। शेष किसानों को जल्द ही कनेक्शन दिए जाएंगे।

- राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियंता

chat bot
आपका साथी