तेज धूप से घरों में कैद रहने को विवश रहे लोग

बलरामपुर : मई की गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन बेहाल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:09 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:09 AM (IST)
तेज धूप से घरों में कैद रहने को विवश रहे लोग
तेज धूप से घरों में कैद रहने को विवश रहे लोग

बलरामपुर : मई की गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया है। जिससे लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है। मंगलवार को उमस भरी गर्मी व तेज धूप से लोग पसीने से तरबतर रहे। राहगीरों को सूरज की तपिश और लू के थपेड़ों को झेलना पड़ा। सुबह से चिलचिलाती धूप के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर दिखे। जिससे सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। ऐसे में दिन भर लोगों ने ठंडे पानी व शरबत पीकर अपनी प्यास बुझाया। भीषण उमस भरी गर्मी के बीच बिजली की आंखमिचौली ने भी लोगों को खूब परेशान किया। बदन झुलसाती धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से बचने के लिए महिलाएं चेहरे पर कपड़ा लपेटे नजर आईं। उतरौला संवादसूत्र के अनुसार तेज धूप और उमस ने आम जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। पिछले चार दिनों से दिन का तापमान 42 डिग्री सेंटीग्रेड चल रहा है। रात का तापमान भी 30 डिग्री तक पहुंच रहा है। तपिश के कारण लोग धूप में निकलने से बच रहे हैं। रोजेदारों के लिए गर्मी और अधिक कष्टकारी साबित हो रही है।

chat bot
आपका साथी