गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए वीरेंद्र

इस क्रिया में किसी भी योगासनों का प्रयोग नहीं किया जाता है

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:19 PM (IST)
गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए वीरेंद्र
गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुए वीरेंद्र

बलरामपुर : पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पखवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह ने शंखप्रक्षालन क्रिया का प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। मणिराम छावनी के पीठाधीश्वर महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास शास्त्री ने मेडल पहनाकर उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। 65 वर्षीय वीरेंद्र सिंह की यह उपलब्धि शंख प्रक्षालन के लिए दी गई है। जिसमें पांच लीटर हल्का गर्म नमकीन पानी पीकर 50 मिनट के भीतर हाथों की सफाई करते हुए गुदाद्वार द्वारा पानी बाहर निकाल दिया जाता है। इस क्रिया को अपना कर अपने को चुस्त दुरुस्त रखा जा सकता है। इसके लिए पांच आसन करने अनिवार्य होते हैं। खास बात यह है कि इस क्रिया में किसी भी योगासनों का प्रयोग नहीं किया जाता है। इस उपलब्धि के लिए पूर्व मंत्री हनुमंत सिंह, सीएमओ डॉ घनश्याम सिंह,डॉ दिग्विजय नाथ, डॉ एके सिघल, पूर्व सभासद कमलेश प्रताप सिंह, बैंक यूनियन नेता डीपी शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,जयप्रकाश सिंह ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी