पहला रोजा आज, देर रात तक बाजारों में दिखी रौनक

By Edited By: Publish:Sun, 29 Jun 2014 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jun 2014 11:31 PM (IST)
पहला रोजा आज, देर रात तक बाजारों में दिखी रौनक

बलरामपुर : सोमवार से रमजान माह शुरू हो रहा है। रविवार को देर रात तक लोग खरीदारी करते दिखे। बाजार में किराना व जर्नल मर्चेट की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। जहां लोग सामान की खरीदारी में लगे रहे। पहले रोजे की तैयारियों में जुटी महिलाओं की भीड़ पूरे बाजार में देखने को मिली। वीर विनय चौराहा से ले कर चौक तक जहां दुकानों में सेवइयां आदि खरीदने में लोग जुटे रहे। वहीं चौक व वीर विनय चौराहे पर फलों की खरीदारी के लिए लोग धक्का-मुक्की करते नजर आए। नगर के मुख्य बाजार स्थित सराय फाटक पर सजी दुकानों में रमजान के महीने का अलग ही रौब रहता है। यहां की दुकानों पर रमजान से संबधित अधिकांश वस्तुएं एक ही दुकान पर मिल जाती हैं। अब्दुल मन्नान की दुकान पर रमजान की विशेष तैयारियां दिखी। मन्नान बताते हैं कि रमजान के महीने के ग्राहक द्वारा कई प्रकार की सेवइयां मांगी जाती है। सेवइयों की अलग- अलग दरें भी निर्धारित हैं। उन्होंने बताया कि लच्छा 50 रुपये, सूतफेनी 70 व सादी भूनी सेवइयां 60 रुपये किलो की दर से बिक रही है। इसके अलावा कुछ ग्राहकों द्वारा 100 रुपये किलो बिकने वाली बनारसी सेवइयों की मांग भी की जाती है।

बाजार में सेवइयों के अलावा खजूर, विभिन्न प्रकार की नमकीन, चिप्स, सेहरी के समय नाश्ते में प्रयोग किए जाने वाला बिस्कुट व ब्रेड आदि की विशेष मांग रही। इसके अलावा इफ्तार के लिए खजूर के साथ फलों का उपभोग किए जाने के चलते बाजार में फलों की मांग भी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी