अटलजी की कविताएं देती हैं प्रेरणा

बलरामपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर काव्यांजि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 11:54 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 11:54 PM (IST)
अटलजी की कविताएं देती हैं प्रेरणा
अटलजी की कविताएं देती हैं प्रेरणा

बलरामपुर : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम मासिक पुण्यतिथि पर काव्यांजलि का आयोजन कर भाजपाइयों ने उनकी कविताओं से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया। नगर के तुलसी पार्क स्थित अटल भवन में काव्यांजलि का शुभारंभ श्रावस्ती सांसद दद्दन मिश्र, सदर विधायक पल्टूराम व जिलाध्यक्ष राकेश ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित एवं कवियों का स्वागत किया। कवियों ने अटलजी की कविताओं के साथ अपनी रचनाएं भी सुनाई। राजेश कुमार मिश्र ने कहाकि अटलजी अब कब आओगे, आर्यव्रत त्रिपाठी ने अटल भवन से आज अटल तुम को ललकार रहा है रचना सुनाई। संजय शर्मा, प्रोफेसर नागेंद्र ¨सह, पूर्व चेयरमैन कुसुम चौहान पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश ¨सह गुड्डू, जयप्रकाश ¨सह, जिला महामंत्री डॉ. अजय ¨सह ¨पकू, बृजेंद्र तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी डीपी ¨सह, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू तिवारी ,¨पकी ¨सह, झूमा ¨सह, राजबहादुर यादव, स्वर्णलता श्रीवास्तव, रेशम ¨सह मौजूद रहीं। तुलसीपुर संवादसूत्र के अनुसार नगर पंचायत सभागार में कवि राधेश्याम वर्मा जलज, ओमप्रकाश मिश्र, विनोद ¨सह कलहंस, कन्हैया लाल वर्मा मधुर, उत्कर्ष गोयल, आद्या प्रसाद पांडे ने अपनी रचनाएं सुनाई। कार्यक्रम की शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर महंत मिथिलेश नाथ योगी का माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू ने स्वागत किया। विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने सभी कवियों को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र प्रदान किया। विधायक ने कहाकि अटल जी आज के कवियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। कार्यक्रम का संचालन विष्णु देव कसौंधन ने किया। प्रदीप ¨सह, मुन्नू तिवारी, बृज गोपाल पांडे, राजकुमार ¨सह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी