बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया सम्मान

विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व मेडल पहना कर हौसला बढ़ाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 09:57 PM (IST)
बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया सम्मान
बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों का किया सम्मान

बलरामपुर : नगर के यूपीटी होटल में श्री महादेव झारखंडी साईनाथ दरबार ट्रस्ट व एसएससी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तथा मदरसा बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व मेडल पहना कर हौसला बढ़ाया।

मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम व तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने सीएमएस के आकाश शुक्ल, शिल्पी उपाध्याय, सोनाली शुक्ला, प्रिया, प्रशांत पाठक, मुज्जफिकर शमीम, अविनाश उपाध्याय, माडर्न स्कूल के आनंद प्रताप सिंह, राजन तिवारी, खुशी कनौजिया, प्रणव मिश्र,विक्रांत मिश्र, साधना चौधरी, हर्षिता गुप्ता, स्कालर्स एडेकमी उतरौला की तान्या डिडवानिया, सोमवर्धन चौधरी, हर्ष जायसवाल, आशुतोष साहनी, सरस्वती विद्या मंदिर के दिव्यांशु त्रिपाठी, तुलसीपुर सीएमएस की चेष्टा त्रिपाठी, विशाल यादव, साक्षी त्रिपाठी, अनुज यादव, अमन श्रीवास्तव, शिवम कौशल, शगुन, आरोही मिश्रा, सुरजीत को सम्मानित किया। एसएससी ग्रुप चेयरमैन धीरेंद्र प्रताप सिंह ''धीरु'' ने अतिथियों का स्वागत बुकें, शील्ड व अंगवस्त्र देकर किया। संचालन वैभव पांडे ने किया। महंत गेल्हापुर बृजानंद, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंदन पांडेय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, प्रधानाचार्य केपी यादव, हेमंत तिवारी को अंगवस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट किया। डीपी सिंह, राघवेंद्र कांत सिंह संजय मिश्रा उपस्थित रहे । (विज्ञापन)

chat bot
आपका साथी