पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के नौनिहाल

महराजगंज तराई में स्थित केसी पब्लिक स्कूल के बच्चों को हरैया सतघरवा थाना परिसर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:32 AM (IST)
पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के नौनिहाल
पुलिस की कार्यशैली से रूबरू हुए स्कूल के नौनिहाल

बलरामपुर : महराजगंज तराई में स्थित केसी पब्लिक स्कूल के बच्चों को हरैया सतघरवा थाना परिसर का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। जहां छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बच्चों की जिज्ञासा का पुलिसकर्मियों ने बड़ी सहजता से जवाब दिया।

विद्यालय प्रबंधक कमालुद्दीन नदवी व प्रधानाचार्या मोनिका श्रीवास्तव की निगरानी में बच्चे हरैया थाना परिसर में पहुंचे। जहां प्रभारी निरीक्षक राजित राम ने बच्चों का स्वागत करते हुए पुलिस को जनता का मित्र बताया। बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली, शस्त्रों के उपयोग, शस्त्रागार, वायरलेस सेट, कंप्यूटर कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, भोजनालय, बैरक व आवासीय परिसर ले जाकर विस्तार से जानकारी दी। कहाकि पुलिस जनता की मित्र है। इसलिए कभी भी कोई परेशानी होने पर बिना संकोच के पुलिस को सूचित करें। पुलिस 24 घंटे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। इसके अलावा बच्चों को यातायात नियमों की सीखे देने व उसका पालन करने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। कहाकि स्कूल जाते समय बच्चों को बस स्टॉप पर समय छोड़ने व छुट्टी होने पर समय से सुरक्षित घर लाने के जिम्मेदारी अभिभावकों की है। इसके लिए उन्हें जागरूक करें। बच्चों की जेब में विद्यालय का पहचान कार्ड, अभिभावक का मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप की जानकारी अवश्य रखें, ताकि आपात स्थिति में तत्काल सहायता की जा सके। बच्चों को स्कूल लाने व ले जाने वाले वाहन चालक, हेल्पर की हमेशा पहचान रखें व उसका मोबाइल नंबर एवं पूरा पता अपने पास रखें। छात्र रेहान, आयान, निरंजन, लवकुश, कायमा, कायनात, जोया, सुमइया, तस्कीन व फारिया ने पुलिस कर्मियों से कई सवाल पूछे जिसका प्रभारी निरीक्षक ने सहजता से उत्तर दिया। शिक्षक राहुल द्विवेदी, शुभम गुप्त, शकील अहमद, अरुणिमा मिश्र व शिवानी शर्मा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी