पांच किलोमीटर दौड़ में सरिता व पवन अव्वल

बलरामपुर : 18 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ व गोला फेंक खेलों के विभिन्न वर्गो की

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 11:49 PM (IST)
पांच किलोमीटर दौड़ में सरिता व पवन अव्वल

बलरामपुर : 18 वीं जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन दौड़ व गोला फेंक खेलों के विभिन्न वर्गो की प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें जिले के विभिन्न इंटर कॉलेज के छात्रों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। स्थानीय स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें पांच किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में तालुकदार सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा सरिता वर्मा पहला स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की प्रिया यादव ने दूसरा व जया सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं पांच किलोमीटर दौड़ के बालक वर्ग में एमपीपी इंटर कॉलेज के पवन कुमार ने पहले व एजी हाशमी सादुल्लाहनगर के कलीम दूसरे व महेश तीसरे नंबर पर रहे। तीन किलोमीटर प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में हाजी स्माइल इंटर कॉलेज के अब्दुल नूर ने पहला व इमरान अली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि भारती इंटर कॉलेज उतरौला के अनीस नाथ दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रतियोगिता के जूनियर बालिका वर्ग में ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज बलरामपुर की कंचन श्रीवास्तव पहले, बलरामपुर सिटी मांटेसरी की कीर्ती उपाध्याय ने दूसरा व इसी कॉलेज की श्रेया आचार्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 800 मीटर प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में एमपीपी के लवकुश प्रसाद पहले, हाजी स्माइल के अब्दुल नूर दूसरे व राकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। गोला फेंक के सीनियर बालिका वर्ग में सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर की छात्रा दीक्षा सिंह ने पहला, ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज बलरामपुर की संतोषी ने द्वितीय व तालुकेदार सिंह बाल विद्या मंदिर की सरिता वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता की जूनियर प्रतियोगिता में ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की ज्योति कश्यप पहले, तालुकदार सिंह इंटर कॉलेज की मीना यादव ने द्वितीय व भारती विद्या इंटर कॉलेज की खुशबू जायसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका के सबजूनियर प्रतियोगिता में बलरामपुर सिटी मांटेसरी की पिंकी मलिक पहले व प्राची श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहीं। ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज बलरामपुर की नदिंनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक गोला फेंक (शॉट पुट) में बसंत लाल इंटर कॉलेज तुलसीपुर के मोहम्मद जीशान सिद्दीकी ने पहला, सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज बलरामपुर के शकील अहमद दूसरा व बलरामपुर मॉर्डन स्कूल के डेविड सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं गोला फेंक के जूनियर वर्ग में एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के सत्य प्रकाश पहले, बलरामपुर सिटी मांटेसरी के रोहित सिंह दूसरे व लोक मान्य तिलक के प्रभु दयाल तीसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर में सिटी मांटेसरी तुलसीपुर के अंकित चौहान को पहला, भारती इंटर कॉलेज उतरौला के हनुमान नाथ को दूसरा व भारतीय विद्यालय उतरौला के सत्येंद्र नाथ को तीसरा स्थान मिला। चक्र फेंक के जूनियर बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के सौम्या त्रिपाठी को पहला व ज्योति कश्यप को दूसरा स्थान मिला जबकि तीसरे स्थान पर तालुकदार सिंह इंटर कॉलेज की मीना यादव रही। चक्रफेंक में बालिका के सब जूनियर वर्ग में ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज की पारुल कश्यप पहले व अनीता प्रजापति तीसरे स्थान पर रहीं। दूसरा स्थान बलरामपुर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्र पिंकी मलिक ने प्राप्त किया। इसके अलावा लंबी कूद की प्रतियोगिताओं के जूनियर बालक में बीपीएस उतरौला के करन नाथ पहले व अंदाज नाथ तीसरे स्थान पर रहे जबकि दूसरा स्थान लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज के संतोष कुमार ने प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग में लोकमान्य तिलक के प्रभु दयाल पहले, एमवाई उस्मानी के इरफान दूसरे व इसी कॉलेज के नवाज अख्तर तीसरे नंबर पर रहे। प्रतियोगिता के संचालन में संचालक केपी यादव, धर्मेद्र श्रीवास्तव, आचार्य देव मणि शर्मा, महिपाल कुमार गुप्त, विद्यासागर तिवारी सहित कई अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी